निःशुल्क शिविर का हुआ आयोजन......समाज सेवी संस्था ने नेशनल हाइवे पर लगया कैम्प...... पढिए पूरी खबर




Organized a free camp......Samaj Seva Sanstha organized a camp on the National Highway......Read full news
बलौदाबाजार- सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुमिरन समाज सेवी संस्था बलौदाबाज़ार के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी रायपुर-पलारी-बलौदाबाज़ार-कसडोल-सारंगढ़ रोड पर कामर्सियल ट्रक ड्राइवरो हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 5 दिवसीय नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बलौदाबाज़ार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया, विधायक ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया l
संस्था द्वारा लगभग 500 लोगो के आँखों की जाँच कर उन्हें फ्री में चश्मा वितरित किया गया, शिविर का समापन दिनांक 16 मई 2022 को किया गया। संस्था सदस्य व फाउडर सुषमा धनंजय चाँदनाहु ने इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए मुख्य चिकित्सा विभाग, यातायात एवं परिवहन विभाग,थाना प्रभारी व ग्राम संकरी सरपंच एवं अन्य लोगो का आभार व्यक्त किया l