सिहावा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने आजादी की अमृत महोत्सव रैली का किया समापन।। छ.ग.कांग्रेस सरकार की योजनाओं को देश का माडल बताए....




छत्तीसगढ़ धमतरी...प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव गौरव,भारत जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा 13 अगस्त को निकाली गई।जिसमें बड़ी संख्या में सिहावा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत ग्रामीण जन सम्मिलित हुए। वहीं नगरी ब्लॉक के फरसिया के महामाई मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद इस पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। ग्राम फ़रसिया,गोरेगांव,अमाली संबलपुर,छिपली के बाद नगरी के बजरंग चौक में रैली को समापन किया गया।पदयात्रा कार्यक्रम के सह प्रभारी नीलम चंद्राकर ने इस दौरान कहा छ.ग. के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शासकीय योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया है बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए हिंदू-मुस्लिम की बात हमेशा करती है वहीं बीजेपी ने एक तरफ देश को तोड़ने का कार्य किया है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने हमेशा देश को जोड़ने का कार्य किया है...
पूर्व विधायक अंबिका मरकाम ने भी कहा सभी वर्ग धर्म के लोगों ने मिलकर देश को आजादी दिलाई है और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल बघेल की मुख्यमंत्री बनने के पश्चात छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता को संरक्षण और बढ़ावा देने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
पदयात्रा प्रभारी एवं सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा सिहावा विधानसभा के 75 किलोमीटर की पदयात्रा का आज समापन दिवस है अपने उद्बबोधन में उन्होंने कहा की देश को आजादी मिलने के बाद कांग्रेस सरकार ने कड़ी मेहनत व अपनी अथक प्रयास से सरकारी उपक्रम तैयार किया है और देश की जनता की भलाई व देश के विकास के लिए कार्य किया है लेकिन आज वर्तमान में मोदी सरकार सरकारी उपक्रमों को अपने उद्योगपति मित्रों को बेच दिया है उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। बीजेपी की विचारधारा के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में कभी हिस्सा नहीं लिया है और आज राष्ट्रवाद की बात करता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ देश के समक्ष एक मॉडल के रूप में अलग पहचान बनाया है छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर मात्र 0.8 प्रतिशत है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्जा माफ किया,बिजली बिल हाफ किया,भूमिहीन मजदूरों को सलाना 7000 रूपये दिए, मुख्यमंत्री ने गौमूत्र भी खरीद रहे हैं छत्तीसगढ़ लगातार विकास कर रही है और 2023 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पुनः सरकार बनाएगी....
जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी एवं मीना बंजारे तथा अंजोर निषाद ने अपने उद्बबोधन में केंद्र की सरकार को कोसा अंत में आभार प्रदर्शन भूषण साहू ने किया तथा मंच संचालन आसिफ खान ने किया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनलाल ध्रुव सदस्य पीसीसी,सोमी राम नेताम,भूषण साहू,कैलाश नाथ प्रजापति,भानेन्द्र ठाकुर, रवि ठाकुर,सचिन भंसाली,छबि ठाकर,शकुंतला ठाकुर,तामेश्वरी मरकाम,रामेश्वरी साहू,अनसूया साहू,नंदनी कंचन,माखन भरेवा, गजेंद्र कंचन,निलंबर साहू,अमन साहू,विशंभर ध्रुव, ज्ञानचंद,जनक साहू,अजीत कुमार,प्रदीप सोन,रामेश्वरी साहू,वेद राम साहू,राजेंद्र ठाकुर,मुनेंद्र ध्रुव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे