घटना कारित कर, फरार गांजा तस्कर पर, बस्तर पुलिस की कार्यवाही........................... 15 माह से फरार गांजा तस्कर पर बकावण्ड पुलिस की कार्यवाही..............................

घटना कारित कर, फरार गांजा तस्कर पर, बस्तर पुलिस की कार्यवाही........................... 15 माह से फरार गांजा तस्कर पर बकावण्ड पुलिस की कार्यवाही..............................
घटना कारित कर, फरार गांजा तस्कर पर, बस्तर पुलिस की कार्यवाही........................... 15 माह से फरार गांजा तस्कर पर बकावण्ड पुलिस की कार्यवाही..............................

जुन 2021 में गांजा तस्करी के दौरान फरार आरोपी पुलिस की पकड़ में

51 किलोग्राम गांजा हुआ था बरामद।

पूर्व में एक आरोपी की हुई थी गिरफ्तारी, दुसरा हुआ था फरार

मध्यप्रदेश विदिशा टीम भेजकर की गई गिरफ्तारी

नाम आरोपी :-

रोहित चौबे @ चौबे लंगड़ा पिता द्वारिका प्रसाद चौबे उम्र 33 साल ,निवासी उदयनगर थाना सिविल लाईन , जिला विदिशा (मध्यप्रदेश) ।

जगदलपुर। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जून 2021 में अवैध गांजा तस्करी के दौरान 15 माह से  फरार आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि 02 जुन 2021 को चौकी बकावंड के द्वारा अवैध गांजा तस्करी की सूचना पर ग्राम मसगांव में अवैध गांजा तस्करी पर रेड कार्यवाही किया गया था। जिस दौरान एक बोलेरो वाहन  क्रमांक-सी0जी0 - 04 , एच0ए0 8193 में 51 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था। घटनास्थल से अभियुक्त हाकम सिंह @  राखा निवासी विदिशा , मध्यप्रदेश की गिरफ्तारी हुई थी किंतु मामले का एक अन्य अभियुक्त रोहित चौबे @ चौबे लंगड़ा निवासी विदिशा घटना कारित कर फरार हो गया था।चूंकि मामले में चौकी बकावण्ड के द्वारा अपराध क्रमांक- 99/2021 ,धारा 20-(बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत् अपराध दर्ज कर, अनुसंधान में लिया गया था। और  आरोपी हाकम सिंग को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था।

मामले में दौरान अनुंसधान के आरोपी रोहित चौबे @ चौबे लंगड़ा की पता साजी की जा रही थी। दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि संदेही विदिशा में उपस्थित है। सूचना पर उपनिरीक्षक टुमनलाल डडसेना के नेतृत्व में टीम गठित कर, पतासाजी हेतु मध्यप्रदेश रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा विदिशा में उदयनगर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोहित चौबे @चौबे लंगड़ा निवासी विदिशा (मध्यप्रदेश) का होना बताया। जिससे पुछताछ करने पर  उसने बताया कि वह आरोपी हाकम सिंह@ राखा के साथ गांजा तस्करी हेतु जुन 2021 में उडीसा की ओर आया था।

वापसी के दौरान मसगांव में पुलिस के द्वारा गांजा रेड करने के दौरान मौका देखकर, घटनास्थल से फरार हो गया था। और मध्यप्रदेश में जाकर, लुक छिपकर, रहा रहा था एवं जुन 2021 में गांजा तस्करी करना स्वीकार किया है। मामले में आरोपी रोहित चौबे  @ चौबे  लंगड़ा को मध्यप्रदेश से जिला बस्तर लाकर गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है। 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक     - चंद्रशेखर श्रीवास
उपनिरी.     - टुमनलाल डडसेना
प्र.आर.     - मोहन मरकाम 
आरक्षक     जगतराम कश्यप, निरंजन महानंदी, भीष्म ठाकुर,