दुर्ग विधानसभा से पूर्व दिग्गज छात्र नेता और युवाओं के प्रेरणाश्रोत सभापति राजेश यादव ने ठोका दावा…

Former veteran student leader from Durg Vidhansabha and the inspiration of the youth, Chairman Rajesh Yadav made a claim

दुर्ग विधानसभा से पूर्व दिग्गज छात्र नेता और युवाओं के प्रेरणाश्रोत सभापति राजेश यादव ने ठोका दावा…
दुर्ग विधानसभा से पूर्व दिग्गज छात्र नेता और युवाओं के प्रेरणाश्रोत सभापति राजेश यादव ने ठोका दावा…

नया भारत डेस्क : दुर्ग नगर निगम के सभापति का दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के गलियारों में दावेदारों की लिस्ट में दावेदारी प्रबल नज़र आ रही है जिनका राजनीतिक सफ़र काफ़ी लंबा रहा है । कांग्रेस प्रत्याशियों की अगर बात करें तो पिछले 30 सालों से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में वर्तमान विधायक अरुण वोरा को ही चुना है विधानसभा चुनाव में परिणाम चाहे जीत का हो या हार का हो अभी तक ऐसा माना जाता था कि दुर्ग विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी के रूप में सिर्फ अरुण वोरा का ही नाम सामने रहेगा ऐसा भी नहीं है कि दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में जनप्रिय नेताओं की कोई कमी है ऐसे कई कांग्रेसी कार्यकर्ता/नेता हैं जिनकी दुर्ग शहर में अच्छी पेठ है और संगठन चलाने की क्षमता ,युवाओं व कई समाजों का भरपूर समर्थन भी प्राप्त है ऐसे ही एक बड़ा चहेरा जिन्हें दुर्ग की आम जनता विधायक के रूप में देखना पसंद करती है वह है राजेश यादव जिन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में संगठन में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए कांग्रेस को मजबूती ही प्रदान की है .केंद्रीय नेतृत्व भी इन नेताओं को भली-भांति जानता है 


बड़ी बात यह है कि अगर प्रदेश कांग्रेस राजेश यादव को प्रत्याशी घोषित करती है तो इनको भरपूर मिलेगा नेताओं में आपसी सामंजस्य और आम जनों के बीच में अच्छी पैठ है एवं संगठन में कार्य करने के सभी गुण मौजूद है वही शहर में इनकी काफी मजबूत पकड़ है युवाओं में जोश भरने का जो गुण इनके पास है


दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव ने दुर्ग शहर विधानसभा से टिकट के लिए अपना आवेदन पश्चिम ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार साहू के समक्ष प्रस्तुत किया। पूर्व दिग्गज छात्र नेता और युवाओं के प्रेरणाश्रोत के रुप में जाने जाने वाले राजेश यादव के आवेदन के पश्चात दुर्ग शहर विधानसभा से दावेदारी का खाता खुल गया है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश यादव विगत 40 वर्षों से दुर्ग क्षेत्र की राजनीति में सक्रीय हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 1983 में साइंस कॉलेज दुर्ग का निर्वाचित सचिव बन कर की थी। 1984 में युवा विद्यार्थियों फिर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए साइंस कॉलेज दुर्ग का अध्यक्ष बनाया। 1987 में सुराना विधी महाविद्यालय दुर्ग के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसे देखते हुए कांग्रेस संगठन ने भी उन पर विश्वास जताया और एनएसयूआई, युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी में कई प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी। 2019 में  ठेठवार पार वार्ड 6 से पार्षद चुनाव जीतने के बाद 2020 से अब तक वे नगर पालिक निगम दुर्ग में सभापति का दायित्व निभाते आ रहे हैं।  


संगठन में पद:-


 1985 – शहर जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त मंत्री
 1987 से 1994 – जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष
1994 से 1997- अध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस
2017 से 2020- प्रदेश सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी

समाज में पद 

1998 से 2016 तक दुर्ग यादव ठेठवार समाज के संरक्षक प्रांति युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़


पार्टी जिसपर भरोसा जताएगी उसका साथ देंगे- राजेश यादव
मीडिया से चर्चा करते हुए सभापित राजेश यादव ने कहा कि कांग्रेस संगठन ने सभी को टिकट के लिए आवेदन करने का संवैधानिक अधिकार दिया है, इसे किसी के भी व्यक्तिगत विरोध के रुप में नहीं देखा जाना चाहिए। संगठन मुझे टिकट देकर भरोसा जताता है तो हम इस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे और बेहतर परिणाम लाकर दिखाएंगे। अगर किसी और कोई भी टिकट देगी तो भी उसका पूरा साथ देंगे और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।