दुगली में कांग्रेसी विधि विभाग ने निशुल्क विधिक शिविर लगाया....विशेष जनजाति समुदाय के समाज प्रमुख के साथ समाजसेवियों का किया सम्मान.....




छत्तीसगढ़ धमतरी ......जिले के ऐतिहासिक ग्राम दुगली में 14 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी की आगमन को याद करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेशाअध्यक्ष के निर्दशानुसार निशुल्क विधिक शिविर लगाए।कार्यक्रम के मुख्यतिथि आदिवासी मध्य क्षेत्र प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश काँग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डाँ.देवा देवाँगन ने की,कार्यक्रम की शुभारंभ भारत रत्न से सुशोभित देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ हुई।वहीं 14 जुलाई को ही कार्यक्रम आयोजित का एक बड़ा कारण यह भा था क्योंकि 37 साल पूर्व 14 जुलाई 1985 को स्व.राजीव गांधी का अविभाजित मध्यप्रदेश शासन काल में विशेष जनजाति समुदाय की संस्कृति,रीति रिवाज,खानपान और उनकी संरक्षण की जिज्ञासा उन्हें आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दुगली की वनांचल में लेकर आयी थी।वहीं से दुगली क्षेत्र विकास की धारा में जुड़ने लगे।शिविर के दौरान राजीव गांधी जी के विचारों को और निचले तबके के लिए उनकी प्रेम और विकास की धारा से जोड़ने की सोच को याद शिविर के दौरान याद किए।शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को अधिवक्ता रुपेश दुबे,नंदकुमार पटेल,ज्ञानेश्वर यदु,राकेश दिवान,रमेश पाण्डे,भीखम लाल सिन्हा,रमेश सिन्हा, ललित सोनी,सुरेश प्रजापति सभी विधि विभाग के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से आम नागरिकों को विधि सलाह प्रारंभिक जानकारी दी।उदबोधन के दौरान सिहावा विधायक डाँ.ध्रुव ने वैधानिक जानकारी देते हुए काँग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजन का न्याय बताया।जिनसे क्षेत्रवासी कई सालों से उपेक्षित थे।वहीं विधि प्रभाग के प्रदेशाध्यक्ष डाँ. देवाँगन ने आम जनता के बीच सभी जिलों में निशुल्क विधिक परामर्श शिविर के माध्यम से वैधानिक जानकारी देने की कांग्रेस की महत्वपूर्ण पहल बताया।कार्यक्रम के दौरान विशेष जनजाति कमार परिवार के मुखियाजन मैंकुराम सोरी, हिरालाल सोरी,सुकाऊराम,का विधि प्रभाग जिला कांग्रेस कमेटी ने साल श्री फल भेंटकर सम्मान किया।साथ ही क्षेत्र के समाजसेवी के साथ जनप्रतिनिधियों का भी सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान पीसीसी सदस्य एल.एल.ध्रुव,सोभीराम नेताम सचिव प्रदेश कांग्रेश कमेटी छ.ग.,किर्ती मरकाम जनपद सदस्य,रामकुंवर मंडावी सरपंच दुगली,तुलसीराम मंडावी सरपंच कोलियारी,शिवप्रसाद नेताम सरपंच कौव्हाबाहरा,मयाराम नागवंशी,अनूपचंद वट्टी, सीताराम नेताम,रमाकांत तिवारी,रतेश्वर नेताम के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।