जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद को पार्टी ने बस्तर जिला अध्यक्ष बना, बड़ाया कद

जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद को पार्टी ने बस्तर जिला अध्यक्ष बना, बड़ाया कद

जनता कांग्रेस जे के सुप्रीमो रेणु जोगी ,विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की अनुशंसा पर पार्टी ने जारी की नियुक्तियां

बस्तर हितों के मुद्दो पर जमीनी संघर्ष को तेज कर ,पार्टी की जिमेदारी पर खरा उतरने की करेगे कोशिश - नवनीत चांद

जगदलपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो माननीय डॉ रेणु जोगी ,विधायक दल के नेता श्री धर्मजीत सिंह व प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित जोगी द्वारा अनुशंसित नियुक्तियों की एक सूची आज प्रदेश प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन जी के द्वारा जारी किया गया जिसमें बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद को बस्तर जिले का अध्यक्ष नियुक्त कर, एक बड़ी जवाबदारी बस्तर जिले के युवा नेता को दिया गया , इस नियुक्ति पर वर्तमान पार्टी के जगदलपुर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा की वह पार्टी के  सुप्रीमो,विधायक दल के नेता व प्रदेश अध्यक्ष व तमाम प्रदेश, बस्तर संभागीय पदाधिकारियों वह जिले के कार्यकर्ता और पदधिकारियों का आभार ज्ञापित करते है। और वह पार्टी बस्तर के सम्माननीय जनता को यह विश्वास दिलाना चाहता है। की बस्तर हितेषी व जन हितेषी प्रत्येक मुद्दों एवं जनसमस्याओं, अधिकारों की लड़ाई जमीनी स्तर पर लड़कर जनता द्वारा दिए गए बस्तर जिले में  विपक्ष की जिम्मेदारी पूरी इमानदारी से बस्तर जिले में निभाने की कोशिश करेगे, राज्य सरकारों, बस्तर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक सभी जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध जनता के साथ मिलकर जनता के पक्ष में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त संघर्ष किया जाएगा।

वही जनता कांग्रेस जे द्वारा जारी नियुक्तियों में नवनीत चांद को बस्तर जिला अध्यक्ष की जिमेदारी दिए जाने पर बस्तर वाशियो ,बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा , जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संभागीय जिला ब्लॉक व पंचायत स्तर के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के सुप्रीमो माननीय रेणु जोगी जी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी व पार्टी के नेता प्रतिपक्ष धर्मजीत सिंह के प्रति आभार व्यक्त कर नवनीत चांद को बस्तर जिला अध्यक्ष बनने की बधाई प्रेषित की गई है।