मुख्यमंत्री ने जिला देवांगन समाज बेमेतरा के लिये वृहद् मंगल भवन निर्माण हेतु राशि 20 लाख रूपये देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने जिला देवांगन समाज बेमेतरा के लिये वृहद् मंगल भवन  निर्माण हेतु राशि 20 लाख रूपये देने की घोषणा की

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा :छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिला मुख्यालय बेमेतरा में दिनाँक 02.10.2021 दिन शनिवार को आगमन हुआ तथा  प्रवास के दौरान सर्किट हाउस बेमेतरा में माननीय मुख्यमंत्री ने  सभी समाज के प्रमुख से  सौजन्य मुलाकात किये.
देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने  मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर समाज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा सामाजिक विषयो पर चर्चा कर जिला देवांगन समाज बेमेतरा के लिए जिला मुख्यालय बेमेतरा में वृहद् मंगल भवन तथा सामाजिक छात्रावास की मांग पत्र सौंपे, जिसे मुख्यमंत्री ने तत्काल जिला देवांगन समाज बेमेतरा के लिये राशि 20 लाख रूपये स्वीकृति की घोषणा की गई. 

जिलाध्यक्ष महेन्द्र देवांगन अधिवक्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी सहज, सरल ह्रदय के धनी तथा किसान पुत्र है जो कि सभी समाज की उत्थान के बात करते है, उन्होंने  जिला  स्तर पर देवांगन समाज के  मांग पर मंगल भवन की स्वीकृति प्रदान किये है,जिससे पूरे समाज में हर्ष  व्याप्त है मुख्यमंत्री जी का कोटि कोटि आभार .. 

जिला सचिव डिकेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने जिला देवांगन समाज की बातों को सहजता से सुना तथा मंगल भवन स्वीकृत किया है, निश्चित ही यह जिला देवांगन समाज के लिए ये बड़ी सौगात है..जिससे जिला स्तर पर  नवीन मंगल भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है..

जिला सलाहकार श्री मेघराज देवांगन(तरार) ने कहा कि, बेमेतरा मुख्यालय में जिला स्तर पर सामाजिक कार्यक्रम एवं शैक्षणिक कार्य के लिये मंगल भवन एवं छात्रावास बनना ऐतिहासिक कदम साबित होगा.

उक्त कार्यक्रम में श्री श्रीराम देवांगन, मेघराज तरार,रामाधार देवांगन, रामेश्वर देवांगन, नोहर देवांगन, रेवेन्द्र देवांगन, घनश्याम देवांगन, छत्रपाल देवांगन,राजू देवांगन, बलदाऊ देवांगन,नेकपाल देवांगन, बाली देवांगन,बालहरी देवांगन,वीरेंद्र देवांगन, दीपचंद देवांगन, सुरेश देवांगन, शेखर देवांगन,किशोर देवांगन, कपिल देवांगन, चंद्रभान देवांगन, समारू राम देवांगन, अनुजराम देवांगन,श्रीमती सुनीता देवांगन संजय देवांगन, सनत देवांगन, शोभाराम देवांगन, मुकेश देवांगन, युगल देवांगन,आनन्द देवांगन,धर्मेन्द्र देवांगन, अजय देवांगन, भागबली देवांगन, रामप्रकाश देवांगन तथा

जिले के बेरला ब्लॉक,बेमेतरा ब्लॉक, साजा ब्लॉक,नवागढ़ ब्लॉक के सभी स्वजातिय जनो ने जिला देवांगन समाज के लिये वृहद् मंगल भवन निर्माण हेतू राशि की घोषणा किये जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है..