Jagdalpur News : राहुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि बच्चे स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं या हो रहे है नशे के शिकार ?...




बच्चे स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं या हो रहे है नशे के शिकार ?
बोतल के ऊपर भी लिखा हुआ है की बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों के लिए निषेध है !
जगदलपुर : शहर व गांव के गली मोहल्लों में किराने की दुकानों पर भी बिक रहा कैफीन नाम का नशा। आजकल अधिकतर बच्चे दुकान पर जाते ही स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं। मात्र 20 रुपए में मिलने वाली इस ड्रिंक में केफिन नाम का नशा मिलाया जाता है, जो बोतल के ऊपर लिखा रहता है। बोतल के ऊपर लिखा हुआ रहता है की बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों के लिए निषेध है, जिसको आप स्वयं देख व पढ़ भी सकते है ।
लेकिन इसके बाद भी बच्चे अनजाने मे इस ड्रिंक का सेवन कर रहें है, जो बच्चों को सीधा नशे की ओर धकेल रहा है और उनके स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। कैफीने ऐसा नशा है जिसे छोड़ना बहुत कठिन हो जाता है। जब बच्चों को इसकी लत लग जाती है, तो माता-पिता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
नशा घर, परिवार बर्बाद करने और अपराध की तरफ ले जाने का एक बड़ा कारण है। अब तय आपको करना है, अभी जागना है या बाद में साथ ही मैं दुकानदारों से भी विनम्र निवेदन करता हूँ कि आप बच्चों को स्टिंग ना दें। दो या चार रुपए कमाने के लिए किसी का भविष्य बर्बाद न करें।