बिग ब्रेकिंग कोरबा न्यूज़ एंकर सलमा हत्याकांड में कोरबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खुदाई के दौरान मिला कंकाल,न्यायालय आदेश के बाद आज फिर हुई थी खुदाई,खुदाई में और क्या कुछ मिला पढ़े पूरी ख़बर




कोरबा न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना मामले में आज कोरबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली न्यायालय आदेश के बाद हुई आज फिर खुदाई में कंकाल मिला हैं साथ ही एक लेडिज सैंडल भी मिली हैं।
मर्डर मिस्ट्री में फरार तीन आरोपियों को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमें मधुर साहू,कौशल श्रीवास एवं अतुल शर्मा हैं। पुलिस को दिए बयान में मधुर साहू ने घटना को अंजाम देना कबूला था,आरोपी के बताए अनुसार जहाँ सलमा के शरीर को
छुपाया गया था उस जगह को पुलिस द्वारा चिह्न्ति किया गया, यहाँ बताना लाज़मी होगा कि जिस जगह में लाश को छिपाया गया था उस जगह में वर्तमान समय में फोरलेन सड़क का निर्माण हो चुका है अनेक पेड़ काटे गए गड्ढे को पाठ चुका गया था सड़क निमार्ण कार्य में।
बड़ी मुश्किल से 8 से 10 घंटे की मेहनत के बाद आधुनिक मशीनों सहित जेसीबी एवं पोकलेन का सहारा लेकर खुदाई की गई जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली खुदाई के दौरान प्लास्टिक में लपेटा हुआ कंकाल,बाल, कुछ हड्डियां,लेडिज सैंडल मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया हैं। दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि कपड़ों के साथ नर कंकाल को बरामद कर लिया गया है। अब नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जाएगा। याद रहे की सलमा हत्याकांड में पहले ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके नर कंकाल को बरामद करने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस ने मशीन लगाकर सड़क को खोदना शुरू किया जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिल गई और सलमा हत्याकांड की जो सबसे अहम कड़ी है।