वर्षों के इंतज़ार के बाद 96 हितग्राहियों को मिला वन अधिकार पत्र.. नागलगुंडा पंचायत में जन प्रतिनिधियों के हाथों वितरित किया गया हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र




दोरनापाल- वर्षों से नागलगुंडा पंचायत के ग्रामीणों की वन अधिकार पत्र की माँग अब पुरी हो गई है प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनांतर्गत नागलगुंडा गाँव के 96 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र वितरित कर दिया गया है वहीं कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजना पोषण बाड़ी योजनांतर्गत सभी को सब्ज़ी बीज का वितरण भी किया गया है वन अधिकार पत्र प्राप्त करने के बाद आदिवासियों ने क्षेत्रिय विधायक एवं मंत्री कवासी लखमा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी का आभार प्रकट किया है ग्रामीणों ने कहा की वर्षों से उनकी माँग थी
की उन्हें वन अधिकार पत्र वितरित किया जाए पर उनकी माँग कभी नहीं सुनी गई वहीं मंत्री कवासी लखमा से चर्चा करने पर मंत्री ने जल्द ही वन अधिकार पत्र दिलाने का आश्वासन दिया था अब वन अधिकार पत्र भी उन्हें प्राप्त हो गया है इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा सरपंच माड़वी गंगा पूर्व सरपंच रूकमणी गुज्जो कांग्रेसी नेता गुज्जो जोगा वरिष्ठ कांग्रेसी गुज्जो देवा माड़वी मुक्का सचिव गिरिश कश्यप नागलगुंडा सचिव भंगीराम नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे