रेत माफियाओं के हौसले के आगे शासन-प्रशासन पस्त..रेत माफियां मस्त...

रेत माफियाओं के हौसले के आगे शासन-प्रशासन पस्त..रेत माफियां मस्त...

सुकमा- जिले के रेत माफियाओं ने अवैध खनन और भंडाराण का नया तरीका अपनाया है। नयाभारत के हस्तक्षेप के बाद दो दिनों तक रेत खनन पर संबंधित ठेकेदार ने रोक लगा दिया था ठेकेदारों द्वारा माहौल संभलता देख फिर से रेत निकालना शुरू कर दिया है।भंडारण की आड़ में रेत का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। कोंटा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पेंटा और कुर्ती से रेत माफिया द्वारा रेत का खनन और अवैध रूप से भंडारण किया गया है। 

दो स्थानों में अलग अलग दो चैन माउंटेन लगा कर नदी के बीचों बीच से निकाला जा रहा है रेत

 

एसजेएच के ठेकेदार शेख जाकिर हुसैन द्वारा ग्राम कुर्ती के शबरी नदी से चैन माउंटेन लगा कर रेत निकाला जा रहा है और निर्माणधीन नवोदय विद्यालय के आड़ में हजारों टीप्पर रेत का अवैध भंडारण कर रखा गया है ।

वही एसबीएस इन्फ्रा लिमिटेड के ठेकेदार प्रमोद राठौर (शैलंद्र बहादुर सिंह) द्वारा ग्राम पेंटा के नदी से रेत का खनन कर नदी में ही रेत भंडारण किया जा रहा है।

 

लगातार हो रहे रेत खनन से शबरी नदी का जलस्तर लगातार घटने लगा है

जिले में पीने के पानी का एक मात्र सहारा जीवदयिनी शबरी नदी का जलस्तर लगातार रेत खनन के चलते घटते जा रहा है।इस स्थिति को देखते हुए जिले के सैकड़ो गांवों के हजारों लोगों वा जंगल में निवासरत पशु पक्षियों को आने वाले दिनों में पीने के पानी की कमी का सामना करना पढ़ सकता है। यही स्थिति लगातार जिले में बनी रही तो आने वाले समय में नदी सुख के रेगिस्तान में तब्दील हो जायेगी 

 

खनिज विभाग के अधिकारीयों की उदासीनता का फायदा उठा रहे हैं ठेकदार

खनिज विभाग के अफसर कार्रवाई करने बजाए हाथ में हाथ धरे बैठे हुए हैं। जिसका फायदा रेत माफिया उठा रहे हैं। भंडारण स्थल में कहा से कितनी मात्रा में रेत लाई जा रही है उसकी मानिटरिंग नहीं हो रही है। कार्रवाई नहीं होने के कारण रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

जिले में चल रहे अवैध रेत खनन और भंडारण के विषय में हमारे द्वारा बस्तर कमिश्नर जी.आर.चुरेंद्र,जी से जानकारी लेने के लिए बात की गई जिस पर सुकमा कलेक्टर से इस संबंध में बात कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने की बात कही 

 

 

सुकमा जिले में लगातार अवैध रेत उत्खनन हो रहा है।कई बार पेपर में खबर प्रकासन होने के बाद भी इसमे कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो रही बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा दोरनापाल,पेंटा,पेद्दाकुर्ती, के आस पास क्षेत्र में रेत का अवैध खनन कर भंडारण कर रहे हैं? लोगों के निजी काम के लिए रेत नही मिल रहा।कही न कही प्रसासन के संरक्षण से ये अवैध खनन को बढ़ावा मिल रहा हैं।प्रसासन से हम माँग करते हैं कि जल्द से जल्द अवैध खनन में रोक लगे जिससे आम जनता के लिए सस्ते दामों में रेत मिल सके

धर्मेंद्र मोनू सिंह भदौरिया

नेताप्रतिपक्ष दोरनापाल(जिला महामंत्री भाजयुमो
)