CG BEMETARA:साजा तहसील परिसर में आधारकार्ड कार्ड बनाने का कार्य हुआ शुरू...युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डेनिस यादव ने कृषि मंत्री का जताया आभार




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा,(साजा):साजा तहसील परिसर में आधारकार्ड बनाने का कार्य शुरू हुआ।अब लोगों को बेमेतरा जिला में जाना नही पड़ेगा।तहसील परिसर में नया आधारकार्ड, बायोमेट्रिक, अपडेट का कार्य किया जायेगा।वही युवा कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे जी का आभार जताया।इस अवसर पर राजू चौहान जिलामहासचिव युवा कांग्रेस, सागर सिन्हा ब्लॉक उपाध्यक्ष व नगर प्रभारी युवा कांग्रेस, चंकु सिन्हा, भुपेश सिन्हा, उपस्थित थे।