सीआरपीएफ 228सी बटालियन के जवानों ने सेफ्टिक टैंक में गिरी गाय को बचा कर दी नई जिंदगी




सुकमा - सुकमा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के द्वारा समय समय पर जरूरतमंद लोगों को सामान उपलब्ध कराती है ।लोगो की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सीआरपीएफ के जवानों ने एक दिल जीतने वाला कार्य किया है।
दरअसल आज सुबह कोंटा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम एर्राबोर में वर्षो से खराब पढ़े सेफ्टिक टैंक के अंदर एक गाय गिर कर फंस गई थी।सुबह 6 बजे स्थानीय निवासियों द्वारा एर्राबोर में तैनात 228/सी.बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियो को गाय के सेफ्टिक टैंक में गिर कर फसने की की जानकारी दी जिसके बाद अधिकारियों ने जवानों को शीघ्र ही गाय को निकलने के लिए उस स्थान पर भेजा। 228 सी. बटालियन सीआरपीएफ के जवानों
ने कड़ी मशक्कत के बाद गाय को रस्सी के सहारे सेप्टिक टैंक से निकालने में सफल रहे? सीआरपीएफ के 228 बटालियन ने मानवता दिखाते हुए उसे बाहर निकाला और बेजुबान को एक नई जिंदगी दी।