नगरी ब्लॉक में हुआ गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का गठन




नगरी
राष्ट्रीय छात्र संगठन गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन तहसील इकाई नगरी का गठन कर्णेश्वर धाम प्रांगण देऊरपारा में स्थित गोंडवाना भवन में हुआ । जिसमें सर्व आदिवासी युवा प्रभाग एवं क्षेत्र के हाई स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे । छात्र संगठन के मनोनयन के बाद सर्व आदिवासी युवा प्रभाग के द्वारा मनोनीत कार्यकारिणी सदस्यों को पीला चावल लगाकर स्वागत किया गया तथा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि छात्राओं के पास समस्याएं बहुत हैं संगठन के माध्यम छात्राओं के समस्याओं को शासन प्रशासन को अवगत कराया जाए तथा कार्यकारिणी सदस्य छात्र हित में काम करने हेतु तत्पर रहना होगा । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम ,ब्लॉक अध्यक्ष संत नेताम, महासचिव वेद प्रकाश मंडावी, उपाध्यक्ष खिमांशु मरकाम ,उपाध्यक्ष तरुण ध्रुव ,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रहास मरकाम ,स्टूडेंट यूनियन के नए कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष केवल नेताम ,ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुंजाम, उपाध्यक्ष कुंदन मरकाम, रोशनी नागवंशी प्रवक्ता तानुज चन्द्र ध्रुव ,संयोजक हेमंत मरकाम ,लिंक ऑफिसर पीयूष कुंजाम ,विधि सलाहकार सुभाष शोरी, मीडिया प्रभारी अमन कुंजाम, संस्कृति सचिव किशोर शोरी, तेजप्रभा ध्रुव ,सक्रिय सदस्य मिथिलेश कुलेश्वर मरकाम ,रोशन नागेश , नारद राम ,मुक्तेश्वरी ,उपासना ध्रुव, सहित क्षेत्र के स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या मे उपस्थित थे ।