अनुसूचित जाति , जन जाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के जिला अध्यक्ष सतीश वानखेड़े का जन्म दिवस उनके धरमपूरा निवास में मनाया गया...




जगदलपुर : अनुसूचित जाति , जन जाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के जिला अध्यक्ष सतीश वानखेड़े का जन्म दिवस आज उनके धरमपूरा निवास में मनाया गया।
इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य व बड़ी संख्या में मित्रगण मौजूद रहे।