CG में 8 वीं की छात्रा की फंदे पर लटकी मिली लाश.....चल रहा था एग्जाम,फैली सनसनी... सिहावा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की कर रही है जांच..!

CG में 8 वीं  की छात्रा की फंदे पर लटकी मिली लाश.....चल रहा था एग्जाम,फैली सनसनी... सिहावा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की कर रही है जांच..!

छत्तीसगढ़ धमतरी.... फंदे पर लटकी छात्रा की लाश देखकर सनसनी फैल गयी ।14 वर्षीय छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती थी... घटना के वक्त घर में वो अकेली थी।मामला धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के गढ़डोंगरी डुबानपारा की है ...छात्रा ने फांसी क्यों लगाई फिरहाल कारण अज्ञात है...इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय छात्रा वंदना नेताम ग्राम गढ़डोंगरी डुबानपारा में रहती थी... घटना के वक्त पिता दिनेश नेताम उसकी माँ और भाई सभी बाहर गए हुए थे... घटना बुधवार की सुबह 10 बजे से 3 बजे की बीच की बताई जा रही है... मृतिका कक्षा आठवीं की छात्रा थी और एग्जाम भी दे रही थी । घटना के वक्त माता - पिता और बड़ा भाई काम से बाहर गए हुए थे ।जबकि छोटा भाई स्कूल गया था.. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है... और मामले की जांच में जुट गई है... सूचना मिलते एसआई गेंदलाल साहू ,महिला आरक्षक संतोषी ,कॉन्स्टेबल कमलेश नेताम मौके पहुँचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए...