माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सुकमा रहा विजेता बेमेतरा में दो दिन तक चला खेल महोत्सव। बैंडमिंटन, कैरम में भी सुकमा रहा अव्वल

माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सुकमा रहा विजेता बेमेतरा में दो दिन तक चला खेल महोत्सव। बैंडमिंटन, कैरम में भी सुकमा रहा अव्वल

सुकमा- प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा बेमेतरा में दो दिवसीय खेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था जिसमें प्रदेशभर के सभी संगठनों से खिलाड़ी पहुंचे थे। इस महोत्सव में क्रिकेट, कैरम, बैंडमिंटन, दौड़, शतरंज समेत सभी इंडोर खेल का आयोजन कराया गया था। जिसमें सुकमा की क्रिकेट टीम स्टेट चैपिंयन रही साथ ही सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश के केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही सुकमा में भव्य स्वागत खिलाड़ियों का किया गया।

बेमेतरा में प्रादेशिक युवा संगठन के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय ख्ेाल महोत्सव दो दिन का कराया गया था। शुक्रवार व शनिवार को जिले के तोंगपाल, छिन्दगढ़, दोरनापाल व सुकमा से टीमे खेलने के लिए गई थी। सुकमा से क्रिकेट टीम के साथ बैंडमिंटन, कैरम में खिलाड़ियों ने भाग लिया और पुरे खेल में बेहतर प्रदर्शन किया। सभी खेलों में से प्रमुख खेल क्रिकेट जिसमें सुकमा की टीम ने दो दिनों में जगदलपुर, बालोद, भिलाई का हराकर फाईनल में पहुंची जहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए रायुपर को हराकर स्टेट चैमिंपयन बन गई। सुकमा ने दो बार फाइनल का खिताब अपने नाम किया है। जिसमें कप्तान मोंटू लढ्ढा, मुकेश राठी, अनिल लढ्ढा, लोकेश टावरी, राहुल झंवर, सेंटी झंवर, बादल चांडक, मोहित टावरी, महेश चांडक, पवन टावरी, विवेक लढ्ढा ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा कैरम में मनोज चांडक, दुर्गेश लढ्ढा, बैडमिंटन में जूनियर टीम सक्षम राठी व विरल लोहिया, दीपक टावरी, राहुल टावरी, दक्ष भूतड़ा, नील टावरी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीता। जीत के बाद बेमेतरा में खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया साथ ही प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा ने विडियों संदेश के माध्यम से प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन को आयोजन के लिए बधाई दी साथ ही सुकमा टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की। वही सुकमा टीम जब वापस पहुंची तो सभी समाज के सदस्यों ने आतिशबाजी कर टीम का स्वागत किया।

 

खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन - सोमानी

 

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आए मध्यांचल उपाध्यक्ष शदर सोनी ने सबोधित करते हुए कहा कि प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा शानदार खेल महोत्सव कराया गया जिसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर दूरस्थ अंचल से आए हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्साह से भरपूर था। ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि समाज के खिलाड़ियों को एक उचित मंच मिल सके।

 

सभी समाजजनों का मिला भरपूर सहयोग - गांधी

प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूपेश गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि कोविड के बाद ये पहला कार्यक्रम था। खेला महोत्सव में प्रदेशभर के युवा खिलाड़ी व दर्शक पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी समाजजन का सहयोग मिला है इसलिए कार्यक्रम सफल हुआ है। साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं और आगे भी इसी तरह कार्यकम का आयोजन कराने का प्रयास किया जाऐंगा।