CG:शिक्षक हेमलाल साहू का हुआ एक बार फिर नियम विरुद्ध ब्यवस्था, साजा विकासखंड से बेरला विकासखंड मे हुआ ब्यवस्था




आखिर जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षक ब्यवस्था के नाम पर सिस्टम मे क्या साबित करना चाहते है
ब्यवस्था नही करना शासन का स्पष्ट निर्देश फिर भी हो रहा धड़ल्ले से ब्यवस्था
शैक्षणिक ब्यवस्था करना अधिकारियों के लिए राजनीतिक तुष्टीकरण और अतिरिक्त आय का जरिया बना
ब्यवस्था निरस्त का आदेश बना मजाक खुद के आदेश को पालन नही करा पा रहे डीईओ
अधिकांश निरस्त हुए ब्यवस्था पर अमल नही
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय विगत कई वर्षों से अतिरिक्त आय हासिल करने का जरिया बना हुआ नियमो को ताक मे रखकर कार्यालयीन गतिविधियों को संचालित करने जिसमे समान क्रय के मामलों की पूर्व और वर्तमान में कई घटनाओं को देखने से तो यही प्रतीत होता है,जब ब्यवस्था करने का कोई कानूनी नियम ही नही है तो साइड लाइन से ये उपक्रम क्यो किया जाता है निश्चित ही सवालिया निशान खड़े होंगे,शिक्षक लोग खुलकर बोलते है अपनी सुविधा के अनुसार जब चाहे लेनदेन कर मनचाही जगह में ब्यवस्था करा लीजिए जिसका
एक ताजा उदाहरण हेमलाल साहू सहायक शिक्षक एल बी जो अपने मूल स्कूल से 08 वर्ष अन्यत्र ब्यवस्था में निकाल दिया और वर्तमान एक सप्ताह के अंतर्गत मूल विद्यालय में कार्यमुक्त करना फिर तुरन्त साजा ब्लॉक से बेरला ब्लॉक के देवरबीजा स्कूल मे पुनः ब्यवस्था पाकर हेमलाल साहू अपने राजनीतिक रुतबे को दिखा दिया
इसी तरह साजा ब्लॉक के सोमईकला से 70 किलोमीटर दूर नवागढ़ ब्लॉक मे भी ब्यवस्था किया गया है विषम परिस्थितियों मे शैक्षणिक ब्यवस्था के लिए डीईओ को 10 किलोमीटर के अंतर्गत शॉर्ट टर्म के लिए सीमित ब्यवहारिक अधिकार मिला हुवा है जिसका जिले मे जमकर दुरुपयोग हो रहा है शिक्षा जैसे पवित्र संस्था के जिला कार्यालय को लेनदेन और तुष्टिकरण का अड्डा बन के रखना काफी अशोभनीय प्रतीत होता है ऐसे ही आलम फर्जी शिक्षकों के साथ भी कार्यालय कृपा बनाके रखी हुई है जिनके विरुद्ध प्रमाणित शिकायत हुई है उनके शिकायत पत्रों पर धूल की परत छाई हुई है शिकायत पत्रों को देखना भी उचित नही समझते मोबाइल के माध्यम से शिकायत कर्ता जब पता करता है तो डीईओ द्वारा राजनेताओं की भाषा मे जवाब देकर शिकायत कर्ता को चुप करा दिया जाता है
======
गृहमंत्री का धौंस एवं परिवारिक बताकर देवरबीजा हाईस्कूल करवाया गया है और इनका योग्यता हाईस्कूल का नहीं है जिसके बाद भी किया गया जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
हेमलाल देवांगन
सांसद प्रतिनिधि
कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा