CG - 10वीं की छात्रा का मर्डर: स्कूल से लौटते वक्त सिरफिरे ने ले ली जान, मामला जान रह जाएंगे दंग....
Murder of 10th class girl student while returning from school




Crime News
कवर्धा। 10वीं कक्षा की छात्रा की हत्या कर दी गई। शाम 5 बजे नाबालिक उम्र 15 वर्ष स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी। स्कूल से लौटते वक्त आरोपी ने डंडे से सिर पर वार कर दिया। घायल बालिका को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ईलाज दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। कवर्धा थाना क्षेत्र के बाजारचारभाटा पुलिस चौकी का मामला है।
शाम 5 बजे आसपास नाबालिक मृतिका उम्र 15 वर्ष जो हाई स्कूल में कक्षा 10 वी में पढ़ाई करती थी। स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी। रास्ते में इतवारी के घर पास आरोपी विक्की कौशिक उर्फ जग्गू पिता जागेश्वर कौशिक उम्र 19 वर्ष निवासी बम्हनी द्वारा मृतिका को झिटी (पतली दुबली लड़की) बोला तो उसने आरोपी को ऐसा बोलने से मना की। जिस पर आरोपी विक्की कौशिक द्वारा पास में पड़े लकड़ी के डंडे से मृतिका के सिर पर वार कर दिया, जिससे मृतिका घायल हो गई।
परिजनों द्वारा इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहा ईलाज दौरान उसकी मौत हो गई है। प्रकरण में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी बाजारचारभाटा थाना कवर्धा में धारा 103(1) बीएनएस हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।