CG- 4 लोगों की दर्दनाक मौत: मेला देख लौट रहे थे... ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी... 2 युवकों की मौके पर ही गई जान... महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम... 30 ग्रामीण घायल... वहीं हाइवा व कार में भिड़ंत... बेटे की मौत... मां- पिता सहित चार घायल....
Chhattisgarh Road Accident, 4 people died, Tractor-trolley overturned




Chhattisgarh Road Accident, 4 people died, Tractor-trolley overturned
जांजगीर-चांपा. दो अलग-अलग सड़क हादसों की खबर है. 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 34 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ग्रामीण महाशिवरात्रि का मेला देखकर वापस लौट रहे थे. तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई. करीब 30 ग्रामीण घायल हैं. गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है. हादसे में 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 80 साल की बुजुर्ग महिला ने बिलासपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा. वहीं एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी की कार को सामने से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी. कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार 4 अन्य लोगों को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है.
हाइवा व कार में भिड़ंत
बम्हनीडीह थाना अंतर्गत ग्राम पुछेली के पास हादसा हुआ. रिश्तेदार के दशगात्र में शामिल होने कैथा आ रहे थे. दुर्घटना की इतनी जबरदस्त थी कि कार में परखच्चे उड़ गए. चिरमिरी में रहने वाला चुन्नी लाल साहू एसईसीएल का रिटायर्ड कर्मचारी है. वह और उसका परिवार बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम कैथा में रहने वाले रिश्तेदार के यहां दशगात्र में शामिल होने अपनी कार में आ रहा था. वे रात लगभग 9 बजे पुछेली के पास पहुंचे थे कि बिर्रा से बम्हनीडीह की ओर आ रहे हाइवा के ड्राइवर ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और भीतर बैठे लोग भी कार के भीतर ही फंस गए. लोगों ने उन्हें बाहर निकाला.
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
मामला जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के संकर गांव के पास का है. संकर गांव के रहने वाले 30 से ज्यादा लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर परसही नाला गांव में आयोजित महाशिवरात्रि के मेले में गए हुए थे. वहां से देर शाम ये सभी वापस लौट रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार ट्रैक्टर गांव से थोड़ी दूर पहले ही अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे से 5 फीट नीचे जाकर पलटा, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई. हादसे में दुर्गेश सिंह ठाकुर (19 वर्ष) और युगल किशोर पटेल (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.
इलाज के दौरान 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. 30 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से महिला-पुरुष समेत 8 लोगों से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अकलतरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया. ट्रैक्टर चालक युगल किशोर पटेल जो काफी तेज रफ्तार में टैक्टर चला रहा था, वो गांव के मोड़ पर उसे नियंत्रित नहीं कर सका. इससे ट्रैक्टर इंजन और ट्रॉली सहित सड़क किनारे 5 फीट नीचे जा गिरी.