CG- 2 दोस्तों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा...तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसी… बाइक के परखच्चे उड़े… मौके पर ही 2 युवक की दर्दनाक मौत....

Chhattisgarh road accident Death of 2 friends: Traumatic road accident ... speeding bike rammed into the truck सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा बाइक के ट्रक से टकराने के चलते हुआ। बाइक चालक इतनी तेज रफ्तार में था कि आगे जा रहे ट्रक को देखकर भी स्पीड नियंत्रित नहीं कर सका और पीछे से उसमें घुस गया Death of 2 friends: Traumatic road accident... The speeding bike rammed into the truck.

CG- 2 दोस्तों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा...तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसी… बाइक के परखच्चे उड़े… मौके पर ही 2 युवक की दर्दनाक मौत....
CG- 2 दोस्तों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा...तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसी… बाइक के परखच्चे उड़े… मौके पर ही 2 युवक की दर्दनाक मौत....

Chhattisgarh road accident Death of 2 friends: Traumatic road accident  speeding bike rammed into the truck


नया भारत डेस्क : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा बाइक के ट्रक से टकराने के चलते हुआ। बाइक चालक इतनी तेज रफ्तार में था कि आगे जा रहे ट्रक को देखकर भी स्पीड नियंत्रित नहीं कर सका और पीछे से उसमें घुस गया। टक्कर इतनी तेज थी बाइक सवार दोनों युवकों का सिर फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पाटन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि देवादा निवासी पृथ्वीराज चंदेल (27) शनिवार शाम अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त अजय वर्मा (20) के साथ पाटन गया था। पाटन से दोनों लोग रात 9.30 बजे अपनी बाइक से घर देवादा लौट रहे थे। जैसे ही वो लोग अरसनारा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे अपने सामने देवादा की तरफ जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया(Chhattisgarh road accident Death of 2 friends)

बाइक चालक पृथ्वीराज और अजय दोनों का सिर फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का आशंका है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज रही होगी। रात में आगे जाते ट्रक को नहीं देख पाए होंगे। नजदीक जाने पर नियंत्रित करते इससे पहले की बाइक ट्रक के अंदर घुस गई। हादसे में दोनों युवकों के सिर फट गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।(Chhattisgarh road accident Death of 2 friends: Traumatic road accident  speeding bike rammed into the truck)