CG- 11 साल के बच्चे ने रची खुद के अपहरण की कहानी: पिता के बुलेट नहीं दिलाने से था नाराज, मैसेज कर बोला- कार से कहीं ले जा रहे हैं, ये मुझे मार देंगे, फिर जो हुआ....

Chhattisgarh News, 11-year-old child created the story of his own kidnapping, Was angry because father did not get bullet Bike Chhattisgarh: 11 साल के बच्चे ने बुलेट नहीं मिलने पर खुद के अपहरण की कहानी रच डाली. मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है. अपने पिता को मोबाइल पर मैसेज कर फिरौती भी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. कई डरावने मैसेज और भी किए. पुलिस लोकेशन ट्रेस कर बच्चे तक पहुंच गई. उससे पूछताछ की गई तो सारा मामला सामने आ गया. इसके बाद पुलिस और पिता ने बच्चे को समझाया. 

CG- 11 साल के बच्चे ने रची खुद के अपहरण की कहानी: पिता के बुलेट नहीं दिलाने से था नाराज, मैसेज कर बोला- कार से कहीं ले जा रहे हैं, ये मुझे मार देंगे, फिर जो हुआ....
CG- 11 साल के बच्चे ने रची खुद के अपहरण की कहानी: पिता के बुलेट नहीं दिलाने से था नाराज, मैसेज कर बोला- कार से कहीं ले जा रहे हैं, ये मुझे मार देंगे, फिर जो हुआ....

Chhattisgarh News, 11-year-old child created the story of his own kidnapping, Was angry because father did not get bullet Bike

 

Chhattisgarh: 11 साल के बच्चे ने बुलेट नहीं मिलने पर खुद के अपहरण की कहानी रच डाली. मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है. अपने पिता को मोबाइल पर मैसेज कर फिरौती भी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. कई डरावने मैसेज और भी किए. पुलिस लोकेशन ट्रेस कर बच्चे तक पहुंच गई. उससे पूछताछ की गई तो सारा मामला सामने आ गया. इसके बाद पुलिस और पिता ने बच्चे को समझाया. 

 

फिर वह परिजनों के साथ जाने को तैयार हुआ. नाबालिग छात्र का बयान दर्ज कर पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है. मानिकपुर कॉलोनी में रहने वाले 8वीं के छात्र को बुलेट चलाने का शौक था. उसने अपने पिता से बाइक दिला देने की जिद की. लड़के की उम्र अभी 18 साल भी नहीं हुई है, ऐसे में इस अनुचित मांग को पूरा करने से पिता ने मना कर दिया. नाराज बच्चे ने अपने झूठे अपहरण की साजिश रच डाली. 

 

उसने अपने मोबाइल से घरवालों को मैसेज किया कि उसका अपहरण कुछ लोगों ने कर लिया है. उसे चारपहिया वाहन से कहीं ले जाया जा रहा है. मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई है. ये मुझे मार देंगे. ये मैसेज पढ़ते ही परिवार वालों के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत मानिकपुर चौकी में किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पाया कि नाबालिग लड़के के मोबाइल से ही उसे मार देने की धमकी दी जा रही थी. पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर पत्थलगांव रवाना हो गए, जहां बच्चे को गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया गया.