CG- सहायक शिक्षक सस्पेंड: यहां लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई, संकुल समन्वयक निलंबित, आदेश जारी.....
Chhattisgarh News, Assistant Teacher Suspended, order issued सुकमा 14 अक्टूबर 2022। संकुल समन्वयक कट्टम नागेश को निलंबित किया गया है। कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डडसेना द्वारा कोण्टा विकासखण्ड के बंडा संकुल समन्वयक कट्टम नागेश (सहायक शिक्षक) को निलंबित किया गया है।




Chhattisgarh News, Assistant Teacher Suspended, order issued
सुकमा 14 अक्टूबर 2022। संकुल समन्वयक कट्टम नागेश को निलंबित किया गया है। कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डडसेना द्वारा कोण्टा विकासखण्ड के बंडा संकुल समन्वयक कट्टम नागेश (सहायक शिक्षक) को निलंबित किया गया है।
संकुल समन्वयक कट्टम नागेश के द्वारा 11 अक्टूबर को आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने, प्रतिदिन शाला मॉनिटरिंग करने के निर्देशों का उल्लंघन और अपने पदीय दायित्व में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया।
निलंबन अवधि में कट्टम नागेश का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोण्टा नियत किया गया है।