छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना से लाभान्वित बच्चों के लिये 4 सितंबर को नगरी में शिविर आयोजित..

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना से लाभान्वित बच्चों के लिये 4 सितंबर को नगरी में शिविर आयोजित..

नगरी /धमतरी- कोविड-19 संक्रमण से मृत माता - पिता के बच्चों की पहचान कर उन्हें संरक्षण प्रदान कर नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते हुए एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुये उनके पुर्नवास की व्यवस्था के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना ‘‘महतारी दुलार योजना‘‘ के अन्तर्गत कोविड-19 के संक्रमण के कारण असमय मृत्यु को प्राप्त पालकों के लाभान्वित बच्चों को दिनांक 04.09.2021 को महिला बाल विकास विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रातः 10ः00 बजे स्थान- एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना नगरी में शिविर आयोजित किया गया हैं । इस सम्बंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि महतारी दुलार योजना के तहत लाभान्वित बच्चों को उनके पालकों एवं प्रभारी शिक्षक के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया हैं । विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह द्वारा महतारी दुलार योजना से लाभान्वित बच्चों को शिविर स्थल तक सुगमता पूर्वक पहुंचाने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर दायित्व सौंपा गया हैं सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों को संकुल अंतर्गत सम्मिलित बच्चों को उनके पालकों तथा प्रभारी शिक्षक के साथ शिविर में उपस्थित कराने की जिम्मेदारी दी गई है । शिविर में बच्चों के स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था आईसीडीएस विभाग द्वारा की गई है। शिविर में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित बच्चों के बाल स्वराज पोर्टल पर पंजीयन हेतु "महतारी दुलार योजना" में पंजीकृत बच्चों एवं उनके परिजनों सहित आवश्यक दस्तावेजों के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होंगे ।शिविर में बाल कल्याण समिति के सदस्यगण , नोडल अधिकारी यशवंत बैस,(संरक्षण अधिकारी संस्थागत देख-रेख) प्रमोद अमृत(परीवीक्षा अधिकारी) सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगें।