CG:ग्राम बोरिया में गूंज उठा नारा, नारे की आवाज से निकल पड़े लोग घर से...चारों तरफ है हाहाकार, बंद करो नशे का बाजार... नशा एक बीमारी है ...इसे भगाना हमारी जिम्मेदारी है..थाना बेरला, ग्राम बोरिया,,बेरला थाना के प्रधान आरक्षक संदीप साहु ने... नशा मुक्ति साइबर जागरुकता,सामाजिक अपराध को रोकने निकाली गई जागरूकता रैली

CG:ग्राम बोरिया में गूंज उठा नारा, नारे की आवाज से निकल पड़े लोग घर से...चारों तरफ है हाहाकार, बंद करो नशे का बाजार... नशा एक बीमारी है ...इसे भगाना हमारी जिम्मेदारी है..थाना बेरला, ग्राम बोरिया,,बेरला थाना के प्रधान आरक्षक संदीप साहु ने... नशा मुक्ति साइबर जागरुकता,सामाजिक अपराध को रोकने निकाली गई जागरूकता रैली
CG:ग्राम बोरिया में गूंज उठा नारा, नारे की आवाज से निकल पड़े लोग घर से...चारों तरफ है हाहाकार, बंद करो नशे का बाजार... नशा एक बीमारी है ...इसे भगाना हमारी जिम्मेदारी है..थाना बेरला, ग्राम बोरिया,,बेरला थाना के प्रधान आरक्षक संदीप साहु ने... नशा मुक्ति साइबर जागरुकता,सामाजिक अपराध को रोकने निकाली गई जागरूकता रैली

संजु जैन:7000885784
बेरला:बेमेतरा पुलिस की अभिनव पहल,,, प्रधान आरक्षक संदीप साहू ने मीडिया को बताया असामाजिक तत्व जुआ, दारू सट्टा,के कृत्य में लगे हुवे लोगो को अभियान ,रैली निकालकर सुधारने का दे रहे है संदेश, इसके बाद होगी ठोस कार्रवाई

बेमेतरा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह  के द्वारा जिले के सभी थानों/ चौकी में असामाजिक तत्वों द्वारा जुवा ,दारू, सट्टा , मोबाइल द्वारा फर्जी कॉल, महिला संबंधी अपराध ,बाल अपराध, चोरी ,बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में स्कूल कॉलेज इत्यादि जगहों पर नागरिकों को अपराध से संबंधित बेसिक जानकारी देने लगातार जागरूकता अभियान चलाये जाने आदेश दिए गए है 

जो थाना प्रभारी नासिर खान थाना बेरला के निर्देशन पर दिनांक 20.7 .2022 को ग्राम- बोरिया में स्कूली बच्चे  स्कूल के टीचर्स गांव के बड़े  बुजुर्ग महिला ,समाज के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में नशा मुक्ति,सायबर जागरूकता व अन्य छोटे बड़े अपराध जो जनरल तौर पर घटित होते रहते हैं ,थाना /चौकी पर अक्सर शिकायतें आती रहती है, स्कूली बच्चों ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गई, स्कूली बच्चों ग्रामीणों को प्रधान आरक्षक संदीप साहू के द्वारा अपने मोबाइल, व्हाट्सएप नंबर,पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर दिए गए , कभी भी आपातकालीन स्थिति में कॉल करने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन और गांव में ऐसे असामाजिक तत्व जो गांव की शांति को जुआ, दारू ,सट्टा ,शराब बेचकर या ऐसे कृत्य कर घिनौना काम कर रहे हैं, उनको उनकी सूचना गुप्त रूप से बेरला पुलिस  व कंट्रोल रूम बेमेतरा को देना कहा गया ,ताकि ऐसे कृत्य करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके, इस अवसर पर प्रतिभावान दो बच्चों, स्कूल के प्राचार्य, गांव के गोपाल प्रसाद कुर्रे वरिष्ठ नागरिक सामाजिक कार्यों में आगे रहने वाले सीआईएसफ उपनिरीक्षक रिटायर्ड अधिकारी का किया गया सम्मान, इस अवसर पर थाना बेरला से प्रधान आरक्षक संदीप कुमार साहू, महिला आरक्षक मालती साहू, स्कूल के प्राचार्य श्रीमती कल्पना ठाकुर ,श्रीमती सुमित्रा देवांगन ,श्रीमती रंभा गुप्ता, श्री राम दुबे ,ग्राम सरपंच ,कोटवार, गांव के वरिष्ठ ग्रामीण रहे उपस्थित,,,