कोविड संबधी कार्यों में लापरवाही स्वीकार्य नहीं... 12 अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी.. नोडल अधिकारी, निरीक्षणकर्ता, वॉर रूम में कार्यरत कर्मी पूरी गंभीरता से करे दायित्वों का निर्वहन

कोविड संबधी कार्यों में लापरवाही स्वीकार्य नहीं... 12 अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी.. नोडल अधिकारी, निरीक्षणकर्ता, वॉर रूम में कार्यरत कर्मी पूरी गंभीरता से करे दायित्वों का निर्वहन

 

 

*सुकमा 06 जून 2021/* सुकमा जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कोविड ड्यूटी कर रहे नोडल अधिकारियों और निरीक्षणकर्ताओ के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की है। जिला प्रशासन कोविड नियंत्रण को लेकर गंभीर है। कोविड संबंधी कार्यों में किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा लापरवाही किए जाने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की निर्देश दिए गए है। इस समय यह आवश्यक है की जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों पर लगाम लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए, जिसके संबध में कुछ दिवस पूर्व ही समस्त नोडल अधिकारियों और निरीक्षणकर्ताओ की बैठक ली गई थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा कोविड संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार नहीं की जायेगी। 

 

*कार्य में लापरवाही पर कारण बताओं नोटिस जारी*

 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते दिनों में अधिक पॉजिटिव प्रकरण सामने आए हैं, जिससे क्षेत्र में नियुक्त नोडल अधिकारी और उनकी टीम का कोविड प्रबंधन के प्रति उदासीन व्यवहार और कार्य में लापरवाही के चलते जिला कोविड नोडल अधिकारी द्वारा 06 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी रोशनी नेताम, श्री आर के ठाकुर, श्री उदय राम सबनक, श्री सोढ़ी पोदिया, श्री प्रतीक पोया एवं जी. सूरी बाबू को संबधित ग्राम पंचायतों में पॉजिटिव मरीजों की लगातार हो रही वृद्धि के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

 

*कार्य में अनुपस्थित रहने पर भी नोटिस जारी*

इसके साथ ही जिला स्तर पर स्थापित कोविड कंट्रोल रूम(वॉर रूम) में सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन ना करने के कारण 06 कर्मियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विदित है की जिले में कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए कर्मियों की ड्यूटी कोविड से सम्बन्धित कार्यों के संपादन हेतु कोविड वॉर रूम में लगाई गई है, किंतु संबंधित व्यक्तियों द्वारा लगातार कार्य में अनुपस्थिति दिखाई गई, जो प्रशासन के निर्देशों के अवहेलना है। श्रीमती सपना सामंत, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती निशा धीवर, कुमारी भाग्यश्री नाग, कुमारी दीपिका देवांगन, एवं कुमारी खिलेशुलता गंगबेर को कार्य में अनुपस्थित रहने के परिणामस्वरूप कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। 

 

*पांच नोडल अधिकारियों के बदले गए प्रभार* 

कोविड संक्रमण के नियंत्रण को और व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पांच नोडल अधिकारियों के प्रभार क्षेत्र में बदलाव किया गया हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अब नगर पंचायत दोरनापाल में कोविड संबंधी कार्यों का निर्वहन करेंगे, जो पूर्व में सुकमा नगरपालिका की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसी प्रकार श्री अतुल परिहार को ग्राम पंचायत छिंदगढ़, श्री एन.एस रावटे को ग्राम पंचायत कूकनार, श्री उत्तम प्रसाद को ग्राम पंचायत केरलापाल तथा श्री विकास राठौर को सुकमा नगरपालिका परिषद के लिए नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। जिला कोविड नोडल अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार संबंधित अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने नवीन प्रभार क्षेत्र का कार्यभार संभालेंगे।