केजरीवाल की गारंटी कार्ड घर घर तक पंहुचा रही तरुणा के नेतृत्व में महिला समर्थक...




केजरीवाल की गारंटी कार्ड घर घर तक पंहुचा रही तरुणा के नेतृत्व में महिला समर्थक
लोगों ने बना लिया है बदलाव का मूड, 2023 चुनाव में मिलेगा आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक परिणाम - तरुणा साबे
तरुणा साबे को मिल रहा जनसम्पर्क में लोगो का आपार समर्थन, प्यार और आर्शीवाद
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी द्वारा केजरीवाल की गारंटी कार्ड केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं में घर-घर तक पहुँचाने का कार्य जोरो से किया जा रहा है। जिसके तहत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोहल्ले और गांवों में जाकर अरविंद केजरीवाल की गारंटी का वितरण करते हुए एक मौका केजरीवाल को देने की अपील कर रहे हैं।
आप मीडिया सेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा के संजय बाज़ार, चांदनी चौक, मिताली चौक, कोतवाली चौक, शहीद पार्क के व्यापारियों के बीच जाकर जनसमर्थन आम आदमी पार्टी के लिए मांगा गया। पार्टी के प्रति लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है, एक मौका आम आदमी पार्टी को देते हुए जगदलपुर में एक बड़े बदलाव की लहर दिख रही है।
आप मीडिया सेल ने बताया कि जगदलपुर के अंदर लगातार आप वरिष्ठ नेत्री तरुणा साबे को लोगों का अथाह प्यार आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। आप नेत्री तरुणा साबे लगातार लोगों के बीच पहुँच कर अपनी सक्रियता बनाई हुई है।
आप नेत्री तरुणा ने कहा कि लोग कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त है। यहां कोई काम पर वोट नही मांगता, हम अपने दिल्ली और पंजाब में किये अपने बेहतर कामों को लेकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि अच्छे स्कूल बनाने के लिए, अच्छे अस्पताल बनाने के लिए, बेरोजगारों के रोजगार के लिए, बेहतर मूलभूत सुविधाओं के लिए एक मौका केजरीवाल को दीजिये, और लोग इस बार मौका देने का मूड बना भी लिए है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आगे होने वाला चुनाव का परिणाम ऐतिहासिक होगा।