PM Modi Visit CG : पीएम मोदी से पहले छत्तीसगढ़ पहुंची PM की VVIP बुलेटप्रूफ कार, दिल्ली से ऐसे लाई गई बिलासपुर...देखे वीडियो…

दिल्ली से ऐसे लाई गई बिलासपुर...देखे वीडियो…

PM Modi Visit CG : पीएम मोदी से पहले छत्तीसगढ़ पहुंची PM की VVIP बुलेटप्रूफ कार, दिल्ली से ऐसे लाई गई बिलासपुर...देखे वीडियो…
PM Modi Visit CG : पीएम मोदी से पहले छत्तीसगढ़ पहुंची PM की VVIP बुलेटप्रूफ कार, दिल्ली से ऐसे लाई गई बिलासपुर...देखे वीडियो…

बिलासपुर। साइंस कालेज मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा के मद्देनजर गुरुवार को दिल्ली से चार बुलेट प्रूफ कार ऋषिकेश योग नगरी-पुरी उत्कल एक्सप्रेस में लगे वीपी वैगन से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। आरपीएफ, पुलिस व एसपीजी की निगरानी में कार वैगन से उतारा गया।

इसके बाद एसपीजी उन्हें लेकर रवाना हो गई। प्रधानमंत्री मोदी का 30 सितंबर को बिलासपुर आगमन होगा।

 इसलिए उनके लिए बुलेट प्रूफ कार गुरुवार को ही पहुंच गई। हालांकि ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने का समय सुबह नौ बजे के करीब है। लेकिन, आज विलंब थी।

 

 

यह ट्रेन सुबह नौ बजे की की जगह दोपहर ढाई बजे जोनल स्टेशन पहुंची। ट्रेन में अलग से एक वीपी वैगन लगाया था ,जिसमें चारों कारें थीं। इस वैगन की क्षमता 23 टन होती है।

 कार जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो पूरी सावधानी व सुरक्षा के साथ वैगन को ट्रेन से अलग किया गया। इसके बाद उसे आरएमएस के पास साइडिंग में लाया गया। यहां पहले से एसपीजी की टीम तैनात थी।