CG - गुम सोने का 02 नग चैन किमती लगभग एक लाख रूपये को उसके मालिक का पता तलाश कर सुपूर्द किया गया...

CG - गुम सोने का 02 नग चैन किमती लगभग एक लाख रूपये को उसके मालिक का पता तलाश कर सुपूर्द किया गया...
CG - गुम सोने का 02 नग चैन किमती लगभग एक लाख रूपये को उसके मालिक का पता तलाश कर सुपूर्द किया गया...

थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।

गुम सोने का 02 नग चैन किमती लगभग एक लाख रूपये को उसके मालिक का पता तलाश कर सुपूर्द किया गया।

प्रार्थी को गुम सोने की चैन मिल जाने से कोतवाली पुलिस  राजनांदगांव की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

राजनांदगांव : दिनांक 22.07.2024 को धुलीचंद्र अग्रवाल पिता डी0 पी0 अग्रवाल उम्र 46 वर्ष  थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव आकर बताया कि दिनांक 20.07.2024 को के0जी0एन0 ढाबा के पास 02 नग सोने की चैन किमती लगभग 01 लाख रूपये पड़ा मिला था, जिसके मालिक का पता करने पर कोई पता नहीं चलने पर थाना लाकर पेश किया। जिस पर  थाने से स्टॉफ भेजकर के0जी0एन0 ढाबा के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक कराया गया, प्राप्त फुटेज के आधार पर  उक्त सोने की चैन के मालिक मनोज मिश्रा पिता  छोटेलाल मिश्रा उम्र 48 वर्ष निवासी राम नगर स्पर्श हास्पिटल के सामने सुपेला भिलाई जिला दुर्ग को पता तलाश कर, उक्त 02 नग सोने की चैन को सुपूर्द किया गया।

प्रार्थी  ने बताया कि राजनांदगांव से भिलाई जाने के दौरान मेरे जेब मे रखे चैन गुम हो गया था  जिसके कारण वह बहुत परेशान था , गुम सोने की चैन थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस के  कार्यवाही के चलते  सही सलामत मिल जाने से  प्राथी खुश होकर थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव स्टॉफ की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

          उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू,प्रधान आरक्षक जी सिरिल, आरक्षक रंजित चौरसिया एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।