CG - नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक : तीन ग्रामीणों का किया अपहरण, जन अदालत लगाकर जमकर पीटा…तड़पकर 1 की मौत, इलाके में दहशत का माहौल....

जिले से एक बार नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। जहां नक्सलियों ने आतंक मचाते हुए  तीन ग्रामीणों का अपहरण कर जन अदालत में जमकर पिटाई की है। जिससे एक युवक की तड़पकर मौत हो गई।

CG - नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक : तीन ग्रामीणों का किया अपहरण, जन अदालत लगाकर जमकर पीटा…तड़पकर 1 की मौत, इलाके में दहशत का माहौल....
CG - नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक : तीन ग्रामीणों का किया अपहरण, जन अदालत लगाकर जमकर पीटा…तड़पकर 1 की मौत, इलाके में दहशत का माहौल....

सुकमा। जिले से एक बार नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। जहां नक्सलियों ने आतंक मचाते हुए  तीन ग्रामीणों का अपहरण कर जन अदालत में जमकर पिटाई की है। जिससे एक युवक की तड़पकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप है।

जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के किस्टाराम में नक्सलियों ने 2 दिन पहले 3 ग्रामीणों को अगवा कर लिया था। बुधवार को जंगल में जनअदालत लगायी गयी, जिसमें एक ग्रामीण माड़वी राजाराव (20 वर्ष) की पीट-पीट कर नक्सलियों ने जन अदालत में मार डाला, वहीं दो ग्रामीमों को रिहा कर दिया। नक्सलियों ने शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

जानतारी के मुताबिक किस्टाराम थाना क्षेत्र का है। वहीं, मारपीट में घायल दो ग्रामीणों को नक्सलियों बुधवार रात रिहा कर दिया है। सभी ग्रामीण नक्सल प्रभावित गांव साकलेर के रहने वाले हैं। 2 दिन पहले नक्सलियों ने इन्हें गांव से ही अगवा कर लिया था। इसके बाद जंगल में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी और इन लोगों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया। फिर सभी को मारा-पीटा गया।