सीआरपीएफ 228वीं वाहिनी ने ग्रामीणों को बांटे उनके दैनिक उपयोग के सामना..मेडिकल कैंप लगा कर बीमारों का इलाज कर दी दवाइयां...




दोरनापाल -आज दिनांक 11 अगस्त गुरुवार को जिले की सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ 228 बटालियन की D समवाय द्वारा मानीकोटा स्थित कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
संजय कुमार तिवारी द्वितीय कमान अधिकारी 228 वीं वाहिनी के.रि. पु.बल के मार्गदर्शन में तथा सहायक कमांडेंट श्री रवि एस . एवं निरीक्षक राकेश सिंह के दिशा - निर्देश में D समवाय मनीकोण्टा के परिसर में बिरला गाँव के ग्रामीणों के साथ सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें चार ट्रेनी आई.पी.एस. भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए द्वितीय कमान अधिकारी संजय तिवारी ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुनी और हर परेशानी हर समस्या को दूर करने की बात कही,सुरक्षा में तैनात जवानों की सहयोग करने की अपील ग्रामीणों से की। साथी कहा कि आप लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या होती है या किसी भी चीज जरूरत होती है तो हमारे पास आइए हमें अवगत कराइए हम आपकी हर समस्या के निवारण करेंगे आपके सेवा के लिए हम सदैव तत्पर हैं।
वही चारो ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों ने भी ग्रामीणों से रूबरू होते हुए अपना परिचय ग्रामीणों को दिया उसके बाद ग्रामीणों को बताया कि सरकार की योजनाओं को आप तक पहुंचाने और क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए हम यहां आए हैं।
शिक्षा को लेकर भी जानकारी देते हुए कहा कि हमे अच्छा और बड़े अधिकारी या अच्छी नौकरी करने के लिए पढ़ाई करना जरूरी है अच्छी तालीम हासिल कर हम कोई भी नौकरी पा सकते है या अधिकारी बन सकते है।
ग्रामीणों के समस्या सुनने के पश्चात दैनिक उपयोगी के सामना वितरण किए गए। महिलाओं को साड़ी,गंजी बर्तन वा मच्छरों से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी वितरण किया,पढ़ने लिखने वाले बच्चे को स्कूल बैग भी दिया गया,नौजवान युवाओं को खेल सामग्री क्रिकेट किट प्रदान किया गया।
साथ ही सिविक एक्शन कार्यक्रम ने मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में ग्रामीणों का इलाज कर आवश्यकता अनुसार उपचार उपरांत दवाईयां दी गई।
ग्रामीणों ने भी खूब बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों का शुक्रिया अदा किया।