दुगली में होगी 28 मई को विश्वकर्मा समाज की जिला स्तर की वार्षिक अधिवेशन।। कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सिहावा विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव...

दुगली में होगी 28 मई को विश्वकर्मा समाज की जिला स्तर की वार्षिक अधिवेशन।।
कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सिहावा विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव...
दुगली में होगी 28 मई को विश्वकर्मा समाज की जिला स्तर की वार्षिक अधिवेशन।। कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सिहावा विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव...

छत्तीसगढ़...धमतरी जिला के विश्वकर्मा लोहार समाज की जिला स्तरीय वार्षिक महाधिवेशन दुगली की बाबा बहारराय प्राँगण में होगी।वही जिला के सभी समाजिक परिक्षेत्र धमतरी, मगरलोड, कोड़ेगाँव,गट्टासिल्ली, बोराई,नगरी,बेलर,केरेगांव, उमरगांव,सिहावा,रिसगाँव क्षेत्र स्तर के सामाजिक पुरोधाजनों एवं सामाजिकजनों की उपस्थिति में जिले के सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ जिला कार्यकारिणी का गठन इस दरम्यान होगी।साथ ही जिन परिक्षेत्र में नवीन कार्यकारिणी गठन नहीं हो पाया है उनका भी गठन के साथ जिला स्तरीय महिला प्रभाग,युवा प्रभाग के साथ सामान्य प्रभाग का गठन सामाजिक बैलाज के तहत कार्यक्रम के दौरान होगी।विश्वकर्मा समाज की एक व्दिवसीय जिला वार्पिक महाधिवेशन,28 मई दिन शनिवार दोपहर 4 बजे से शुभारंभ होगी।कार्यक्रम के मुख्यतिथि डाँ.लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र उपा.मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन होंगें।अध्यक्षता गिरधर लाल विश्वकर्मा वर्तमान जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज धमतरी करेंगे।विशेष अतिथि के तौर पर एल.एल.ध्रुव पी.सी.सी.सदस्य,रूद्रप्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि,भुषणलाल साहू,भानेन्द्र ठाकुर, कैलाश प्रजापति,मनोजकुमार साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी,अनुप वट्टी, रामकुंवर मंडावी,तुलसी राम मंडावी,शिवप्रसाद नेताम,की आतिथ्य में कार्यक्रम शुभारंभ होगी।जिला महासचिव गिरवर विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में समाजिकजनों को उपस्थिति की अपील की है।