ग्राम बदाम धन्यवादी पर्व मे पहुंचे भवानी लोगो से कहा बाबा भीमराव अम्बेडकर के सविधान से चलता है भारत सबको दिए कई अधिकार - नरेन्द्र भवानी




ग्राम बदाम धन्यवादी पर्व मे पहुंचे भवानी लोगो से कहा बाबा भीमराव अम्बेडकर के सविधान से चलता है भारत सबको दिए कई अधिकार - नरेन्द्र भवानी
ग्राम बदाम धन्यवादी पर्व मे पहुंचे भवानी लोगो से कहा समय है साथ देने वालों का साथ देने का बदलाव का आइये मिलके लाते है बदलाव - नरेन्द्र भवानी
ग्राम बदाम धन्यवादी पर्व मे लोगो से की भवानी ने अपील, बहुत हुवा अत्याचार अब हो जाओ एक साथ - नरेन्द्र भवानी
बस्तर / जगदलपुर :- आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी जगदलपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत बदाम मे एक ध्यानवादी वार्षिक पर पहुँच सामाजिक लोगो से अपने सम्बोधन मे कहा की समय है साथ देने वालों का साथ देने का एवं बदलाव का, बहुत हुवा अत्याचार समय है बदलाव लाने का क्युकी भारत देश बाबा भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिया गया !
भारतीय सविधान से चलता है जिसमे अनेको अधिकार भारतीय नागरिक होने के कारण सभी भारतीय को प्राप्त है अब समय है सभी वर्गो का विकास सभी आम नागरिको को उनके मुलभुत सुविधा पाने का एक बेखौफ़ व शान्ति माहौल मे जीवन यापन करने का यह सब लाने के लिए हम सबको एक होकर यह बदलाव लाने का जरुरत है !
इस राजनीति मे अपना दखल अंदाजी कर अपना उपस्थिति देने का है ! आज के समय मे दूरभाग्य पूर्ण से इस भारतीय सविधान मे मिले अधिकार का हिस्सेदारी भी छीनकर लेना पड़ रहा है अब समय है ऐसे समय को बदलने का !