जिला पंचायत सीईओ ने बेहतर आजीविका संवर्धन हेतु हितग्राही को पैसेंजर व्हीकल की सौंपी चाबी




बलरामपुर - जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा अनुसूचित जनजाति पैसेंजर व्हीकल योजना के तहत् बेहतर आजीविका संवर्धन हेतु हितग्राही सल्लू राम ग्राम मनोहरपुर, विकासखण्ड शंकरगढ़ को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील ने पैसेंजर व्हीकल की चाबी सौंपी।
जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी ओ.पी.साहू ने बताया कि अनुसूचित जनजाति ट्रैक्टर ट्राली योजना के तहत् सल्लू राम द्वारा आवेदन किया गया था, जिसके तहत 7 लाख 19700 रुपए का आठ प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर 60 आसान किस्तों के आधार पर पांच वर्ष की अदायगी के लिए ऋण की स्वीकृति दी गई। अनुसूचित जनजाति पैसेंजर व्हीकल योजना के तहत् स्वीकृति के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने चाबी सौंपकर बधाई देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।