तुमड़ीबहार में हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा मंत्री से मांग...स्कूल खुलने से वनांचल में सुधरेगा शिक्षा का स्तर...

तुमड़ीबहार में हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा मंत्री से मांग...स्कूल खुलने से वनांचल में सुधरेगा शिक्षा का स्तर...
तुमड़ीबहार में हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा मंत्री से मांग...स्कूल खुलने से वनांचल में सुधरेगा शिक्षा का स्तर...

पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम के साथ प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

धमतरी जिले के वनांचल मे बच्चों का शिक्षा का सपना पूरा करने के लिए पूर्व विधायक अंबिका मरकाम ने सीधे स्कूल शिक्षा मंत्री से एप्रोच की है। प्रतिनिधि मंडल के साथ शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि दूरस्थ वनांचल के ग्रामीण अपने बच्चों को अधिक दूरी के कारण स्कूल नहीं भेज पा रहे है। तुमड़ीबहार हाईस्कूल में 15 से 20 गांव के बच्चे शिक्षा लेते है, आगे की पढ़ाई के लिए 25 से 30 किमी दूर जाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। वनांचल में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलना जरुरी है। प्रतिनिधि मंडल में जिंप सभापति मीना बंजारे, जिंप सदस्य मनोज बंजारे, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, किशन गजेन्द्र, पिंकी यदु, भरत लहरे, बल्लू ठाकुर आदि शामिल थे, जिन्होंने शिक्षा मंत्री से तुमड़ीबहार में हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की मांग की। खास बात की शिक्षा मंत्री श्री टेकाम ने मांग को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र संचनालय को भेज दिया है, अब उम्मीद की जा रही कि अम्बिका मरकाम के प्रयास से तुमड़ीबहार में जल्द हायर सेकेंडरी स्कूल खुलेगी और वनांचल के बच्चों व उनके पालकों का सपना साकार होगा।  

विदित हो कि तुमड़ीबहार में हाईस्कूल वर्ष 2006-07 से संचालित है। यहां बेलरबाहरा, कसलोर, ठेनही, तुमड़ीबहार, मेचका, अर्जुनी, गाताभर्री, बासिन, दौड़पंडरी पानी, बोईरगांव, अरसीकन्हार, खालगढ़, गोबरा, बोईरगांव से बच्चे पढ़ने आते है। दसवीं तक तो इन्हें तुमड़ीबहार में शिक्षा मिल जाती है पर उसके बाद हायर सेकेण्डरी के लिए सांकरा या नगरी जाने को छोड़ कोई विकल्प नहीं है। सांकरा व नगरी हायर सेकेण्डरी स्कूल की दूरी तुमडीबहार क्षेत्र से 25 से 30 किमी तक है। आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए इतना लंबा सफर कुछ बच्चे ही तय करते है, अधिकांश बच्चें पढ़ाई छोड़ देते है। ठेनही सरपंच गिरधन सोम, बेलरबाहरा के नरेश कुमार मांझी, तुमड़ीबहार के डिनेश यादव, शाला विकास समिति के अध्यक्ष भानुराम नेताम, कृपाराम ओटी, लीलाशंकर, प्रकाश भंडारी, आत्माराम नेगी, कन्हैयालाल नेताम, चुन्नुलाल ओटी, पंचुराम ने बताया कि वर्तमान में हाईस्कूल में 130 बच्चें अध्ययनरत है। इनके सामने दसवीं पास करने के बाद सबसे बड़ी समस्या यही सामने आएगी कि हायर सेकेण्डरी के लिए लंबा सफर कैसे तय करे। इसी समस्या के कारण तीन साल में क्षेत्र के 50 बच्चों ने स्कूल का मोह त्याग दिया। आगे भी यही स्थिति न बने इसके लिए जरुरी है कि तुमड़ीबहार हाईस्कूल को उन्नयन किया जाए।

मांग पूरा कराने हरसंभव प्रयास किया जाएगा- मरकाम

पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम ने बताया कि तुमड़ीबहार हाईस्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने की मांग क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा करीब 8 साल से की जा रही है। इस मांग को पूरा कराने हरसंभव प्रयास किया जाएगा। दर्ज संख्या कम होने का हवाला देकर शिक्षा विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। पिछले दिनों किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चक्काजाम कि चेतावनी दी थी तब तुमड़ीबहार में हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने की मांग प्रमुखता से उठाया था। 

हायर सेकेंडरी स्कूल खुलने से बच्चों को नहीं छोड़नी पड़ेगी पढ़ाई...

तुमड़ीबहार में हायर सेकेंडरी स्कूल खुलवाने पूर्व विधायक द्वारा प्रयास किया जा रहा, हायर सेकेंडरी खुलने से बच्चों को पढ़ाई छोड़ने मजबूर नही होना पड़ेगा। तुमड़ीबहार स्कूल में दसवीं तक पढ़ने के बाद पढ़ाई छोड़ने वाले कमलेश कुमार, भूमिका सोम, परमेश्वर यादव, तुमेश्वर कुमार, उजिका सोम, करण भुजिया का कहना है कि हायर सेकेण्डरी के लिए रोज 25 से 30 किमी का सफर करना मुश्किल लगा इसलिए पढ़ाई छोड़ दी। वनांचल में रोजगार के कोई खास साधन नहीं है। वनोपज संग्रह, मजदूरी व कृषि कार्य से जीवनयापन होता है। स्कूल जाने बाइक खरीदने व ईंधन का खर्च उठाने सक्षम नहीं है। साइकिल में जाने पर जंगली जानवरों का भय बना रहता है। बच्चों की इस समस्या को पूर्व विधायक श्रीमती मरकाम ने गम्भीरता से लेकर प्रयास शुरू कर दिया है।