OSD की मौत : मुख्यमंत्री के OSD की सड़क हादसे में मौत ,पत्नी की हालत गंभीर, CM ने जताया शोक….
OSD's death: Chief Minister's OSD died in a road accident, wife's condition is critical,




OSD's death: Chief Minister's OSD died in a road accident, wife's condition is critical,
उत्तर प्रदेश 26 अगस्त 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा इतनी जोरदार था की मोतीलाल सिंह की मौत हो गयी दुर्घटना में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। हादसा कल रात करीब एक बजे गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हुआ। दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। हादसा किस वजह से हुई हे अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है।जबकि पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मोतीलाल सिंह की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुआ।