......जब बेसहारा बुजुर्ग महिला को पुलिस वाले ने इस तरह खिलाया खाना, तस्वीर ने छत्तीसगढ़ की IPS अंकिता शर्मा का जीता दिल ,IPS ने ट्वीट कर कही ये बात

......जब बेसहारा बुजुर्ग महिला को पुलिस वाले ने इस तरह खिलाया खाना, तस्वीर ने छत्तीसगढ़ की IPS अंकिता शर्मा का जीता  दिल ,IPS ने  ट्वीट कर कही ये बात

नया भारत डेस्क :- इन दिनों एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पुलिसकर्मी एक बेसहारा बुजुर्ग महिला को खाना खिला रहे हैं. इस तस्वीर की लोग तारीफ कर रहे हैं और पुलिसवाले को सैल्यूट भी कर रहे हैं.

कहते हैं जब भी किसी को मदद करने का मौका मिले तो जरूर करें. क्योंकि, आपकी एक मदद से किसी की जिंदगी खुशी आ सकती है. इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ ऐसा ही अहसास होगा. क्योंकि, जिस तरह यह बुजुर्ग महिला भूख से तड़प रही थी ऐसे में इस पुलिसकर्मी ने उसे खाना खिलाकर उसके चेहरे पर मुस्कान ला दी. तो सबसे पहले आप भावुक करने वाले इस पोस्ट को देखें…

 

 

 

तस्वीर ने जीता लोगों का दिल

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस तस्वीर को ‘Rinku Hooda’नाम के यूजर ने शेयर किया है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी होता है’. अब यह तस्वीर वायरल हो गई है. खबर लिखे जाने तक इस तस्वरी को 65 सौ से ज्यादा लोगों ने पसंद किए हैं. वहीं, इस तस्वीर पर यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.