SP की मौत: मुख्यमंत्री की रैली में IPS को आया हार्ट अटैक... ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी की मौत... CM ने जताया शोक....

IPS Saju Ram Rana Death Himachal Pradesh News, SP Chhaju Ram Rana Death: हिमाचल प्रद्रेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मशाला रैली में आईपीएस साजू राम राणा को हार्ट अटैक आ गया। धर्मशाला की जोरावर स्टेडियम में आभार रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक साजू राम राणा की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक साजू राम राणा रैली के रैली की व्यवस्था देख रहे थे। रैली के दौरान अचानक राणा की तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

SP की मौत: मुख्यमंत्री की रैली में IPS को आया हार्ट अटैक... ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी की मौत... CM ने जताया शोक....
SP की मौत: मुख्यमंत्री की रैली में IPS को आया हार्ट अटैक... ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी की मौत... CM ने जताया शोक....

IPS Saju Ram Rana Death

 

Himachal Pradesh News, SP Chhaju Ram Rana Death: हिमाचल प्रद्रेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मशाला रैली में आईपीएस साजू राम राणा को हार्ट अटैक आ गया। धर्मशाला की जोरावर स्टेडियम में आभार रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक साजू राम राणा की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक साजू राम राणा रैली के रैली की व्यवस्था देख रहे थे। रैली के दौरान अचानक राणा की तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

 

मौजूदा वक्त में आईपीएस साजू राम राणा जिला हमीरपुर की जंगलबैरी में 4RTH IRB बटालियन के कमांडेंट थे। आईपीएस साजू राम राणा की छवि एक ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में थी। आईपीएस साजू राम राणा इससे पहले बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। साजू राम राणा रैली के दौरान भी अस्वस्थ नजर आ रहे थे। रैली में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है। 

 

साजू राम राणा अपने पीछे अपनी पत्नी कुशला राणा के अलावा बेटे और बेटी को छोड़ गए हैं। आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा का जन्म 13 मई 1964 को हुआ था। आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा मंडी के धवाली पंचायत के गांव डबाल के रहने वाले थे। जंगलवेरी बटालियन के कमांडेंट एसआर राणा की सेवाओं को सराहनीय तौर पर माना जाता रहा है।