कांग्रेस सरकार मे गलियों से लेकर मुख्य सड़को की स्तिथि खराब हो चुकी है - अविनाश




कांग्रेस सरकार मे गलियों से लेकर मुख्य सड़को की स्तिथि खराब हो चुकी है - अविनाश
स्थानीय विधायक अपने जिम्मेदारीयो से भाग रहे है - अविनाश
जगदलपुर :- 05/12/2022 जिलाबस्तर के सभी सड़को की खराब स्तिथि को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कांग्रेस सरकार व स्थानीय विधायकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है, अविनाश श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चार वर्ष बीत गए कॉग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ राज्य की सत्ता में आये हुए किन्तु अब तक सड़कों की समय पर मरम्मत नही होने की वजह से महोल्लो की गलियों से लेकर शहर व गाँव तक कि सड़को की इस्तिथी बेहद ही खराब हो चुकी हैं, 2018 विधानसभा चुनाव के वक़्त कांग्रेस पार्टी के नेता बड़े-बड़े झूठे वादों के साथ सत्ता तो हाशिल करली किन्तु अब उन वादों को पूरा करने में कांग्रेस के विधायको के पसीने छूट रहे हैं, विधायक अपने जिम्मेंदारियों से भाग रहे है।
महीनों से खराब पड़े सड़को से जनता परेशान और पूरी तरह से त्रस्त होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जब आवाज उठाने लगी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस के स्थानीय विधायकों की नींद खुली और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत करने को निर्देशित गया और अब सड़को के मरम्मत कार्यो मे भी पूर्णतः गुणवत्ता विहीन कार्य खुलेतौर पर देखने को मिल रहा है, या कहे कि भ्रष्टाचार युक्त सड़के बनाई जा रही है। जबकि सड़को को अब मरम्मत की नही पुनः पूरे सड़को बनाने की अत्यंत आवश्यकता हैं।नए सड़के तो इस कांग्रेस सरकार में सुन्ना तो दूर देखना भी दुष्वार हो चुका है।
अविनाश ने कहा कि खराब सड़को की वजह से अच्छे गाड़ियां भी जल्द खराब हो जाएगी बड़े-बड़े गड्ढों व असंतुलित सड़को की वजह से लोग दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे हैं। स्तरहीन मरम्मत करने की वजह से सड़क और भी असंतुलित हो चुका है। अविनाश श्रीवास्तव ने कहा है कि अगर सरकार सड़क नही बना पा रही है तो स्तरहीन मरम्मत कर जनता के पैसो की दुरपयोग ना करे। अब जब इसी सड़क से कांग्रेस के जनप्रतिनिधी जनता से चुनाव के वक़्त वोट मांगने जायेगे तो वोट भी जनता से खराब ही कांग्रेस पार्टी को मिलने वाला है।