CG:आदर्श ग्राम सिरसा में बाबा गुरु घासीदास मंदिर स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे विधायक आशीष छाबड़ा....सुगम सडक योजना अंतर्गत मुख्य मार्ग से जैतखाम पहुंच मार्ग हेतू 10 लाख देने का घोषणा किये....बाबा गुरू घासीदास जी ने दुनिया को सामाजिक समरसता का दिया संदेश विधायक छाबड़ा

CG:आदर्श ग्राम सिरसा में बाबा गुरु घासीदास मंदिर स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे विधायक आशीष छाबड़ा....सुगम सडक योजना अंतर्गत मुख्य मार्ग से जैतखाम पहुंच मार्ग हेतू 10 लाख देने का घोषणा किये....बाबा गुरू घासीदास जी ने दुनिया को सामाजिक समरसता का दिया संदेश विधायक  छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसा में आयोजित परम् पूज्य गुरु बाबा घासीदास जयंती समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा  विधायक बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य टी आर साहु, सेवा सहकारी समिति देवरबीजा के अध्यक्ष कमल वर्मा,प्रवीण शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, रामाधार देवांगन,भागवत सतनामी, संतोष मांडले,बलदाऊ साहु हुए शामिल

गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना इस अवसर पर ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आज ग्राम सिरसा के पावन धरा में परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास मंदिर स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम रखा गया है, आप सभी को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हू,बाबा गुरू घासीदास जी ने देश व दुनिया को शांति, प्रेम, सदभावना व सामाजिक समरसता का संदेश दिया,बाबा जी ने मनखे-मनखे एक समान की जो बात ढाई सौ साल पहले कही थी, उसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया बाबा गुरूघासीदास जी ने कुरीतियों को दूर किया तथा सत्य से लोगों का साक्षात्कार कराया,शांति का संदेश देकर समाज में जात-पात का भेदभाव मिटाया उन्होंने सत्य का अलख जगाने लगातार यात्राएं की लोगों को नशामुक्ति का पाठ पढ़ाया बाबा गुरूघासीदास जी ने सत्य का प्रतीक जैतखाम को बताया सतनाम पंथ का श्वेत ध्वज शांति का प्रतीक है। बाबाजी ने अपना जीवन समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया। यही कारण है कि न केवल देश बल्कि दुनिया ने समानता के सिंद्धात को अंगीकार किया है। आज पूरी दुनिया बाबा गुरू घासीदास जी के बताये रास्ते पर चल रही है।

ग्राम सिरसा में *विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से *मंच निर्माण,सी सी रोड एवं एक स्वागतद्वार,एक पचरीकरण* का लोकार्पण सहित ग्राम सिरसा के ग्रामवासियों एवं समाजनो के मांग अनुरुप सुगम सड़क योजना अंतर्गत मुख्यमार्ग से जैतखाम पहुंच मार्ग हेतु १० लाख की घोषणा

इस अवसर पर पर समाज प्रमुख कुमार गायकवाड एवं जिला पंचायत सदस्य टी आर साहु ने भी सभा को सम्बोधित किया,कार्यक्रम में गोरेलाल साहु,गंगु साहु,फत्ते पटेल,चिंताराम टण्डन,मोहन टण्डन,राजेन्द्र मिरी, साहेब दास मिरी,कमलेश मल्होत्रा, लिलकंठ बंजारे,हरिशंकर, सुरेश मिरी,केशवटण्डन , रामाधार देवांगन ने आभार प्रगट किया, संचालक खेलावन मिरी,ने किया, पंचराम दिलीप मिरी, केशलाल, अघनु,हरि यादव,पंथी पार्टी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे