राधेश्याम सहित 12 एएसआई पदोन्नत होकर बने एसआई

राधेश्याम सहित 12 एएसआई पदोन्नत होकर बने एसआई
राधेश्याम सहित 12 एएसआई पदोन्नत होकर बने एसआई

भीलवाड़ा। राजस्थान पुलिस महकमे में भीलवाड़ा जिले में तैनात 12 सहायक उप निरीक्षक (एएसआई ) विभागीय पदोन्नति परीक्षा पास कर उप निरीक्षक (एसआई) बन गए है। अजमेर रेंज के आईजी एस. सैंगथीर ने रेंज के परीक्षा में बैठने वाले 68 कार्मिकों में से 33 को सफल घोषित किया है, इनमे 12 कार्मिक भीलवाड़ा जिले के है। भीलवाड़ा के एएसआई राधेश्याम, ज़ाबिर पठान, भँवर सिंह, कन्हैया लाल, रोडुराम रेगर, राजेश तिवारी, देवेंद्र सिंह राठौड़, समीर सेन, रामेश्वर लाल, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, शौक़त हुसैन उप निरीक्षक (थानेदार) बन गये है।