सभी मांगों को लेकर केंद्र सरकार से बस्तर लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज जी के नेतृत्व में एक दिवसीय सत्याग्रह रेलवे स्टेशन जगदलपुर में समस्त कांग्रेस जनों संग किया आंदोलन

सभी मांगों को लेकर केंद्र सरकार से बस्तर लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज जी के नेतृत्व में एक दिवसीय सत्याग्रह रेलवे स्टेशन जगदलपुर में समस्त कांग्रेस जनों संग किया आंदोलन

बस्तर में रेल संबंधी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में रेल अधिकारी को ज्ञापन सौंपते बस्तर सांसद दीपक बैज

जगदलपुर। बस्तर संभाग में रेल सुविधाओं के विस्तार नहीं होने के कारण आम नागरिक व्यापारीगण पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं फल स्वरुप वस्त्र जैसे क्षेत्र जो कि आदिवासी बहुमूल्य पिछड़ा क्षेत्र में आता है जहां आर्थिक नुकसान के साथ ही विकास में अब विरोध हो रही है छोटी-छोटी मांगो जिनका सरलता से निवारण किया जा सकता है उन पर भारत सरकार वह रेल प्रशासन गंभीर नहीं है बस्तर में रेल सुविधा बढ़ाने की अति आवश्यक है।

मुख्य मांगे निम्न है :-

▪️समलेश्वरी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाए।

▪️ नाइट एक्सप्रेस को सप्ताह में पूरे दिन चलाया जाए।

▪️ दुर्ग जगदलपुर एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू किया जाये।

▪️ रावघाट से जगदलपुर तक की रेल परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाए।

▪️ सुकमा तथा बीजापुर जिले को रेल लाइन से जोड़ा जाए।

▪️ ओवर ब्रिज सरगीपाल रेलवे क्रॉसिंग पर बनाया जाए।

▪️ ओवर ब्रिज के केशलूर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाया जाए।

▪️ अंडर अथवा ओवरब्रिज बड़े काकलुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाया जाए।

▪️ जगदलपुर स्टेशन में अपूर्ण वाशिंग लाइन का निर्माण शीघ्र किया जाए।

इस सत्याग्रह आंदोलन में उपस्थित सांसद दीपक बैज, सभापति कविता साहू, उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप, कांग्रेस कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।