आम आदमी पार्टी से डरी जिला प्रशासन किया प्रर्दशन को असफल करने हर प्रयास - तरुणा साबे बेदरकर

आम आदमी पार्टी से डरी जिला प्रशासन किया प्रर्दशन को असफल करने हर प्रयास - तरुणा साबे बेदरकर

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल जी को जनहित से कोई सरोकार नही जनता के नही सत्ताधारी के कलेक्टर है - तरुणा साबे बेदरकर

आम आदमी पार्टी के कलेक्टर कार्यालय जाने के रूट को बदलने पर गोल बाजार में किया रोड जाम

आम आदमी पार्टी बस्तर इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन किया सिरहसार चौक में किया  गया।जिसकी जानकारी मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी ने दी।

जगदलपुर / छत्तीसगढ़। गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी बस्तर इकाई के जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में लगातार जनहित के मुद्दे को उठाते हुए बस्तर जिले के सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों समेत बस्तर के मुखिया माननीय कलेक्टर रजत बंसल जी को ज्ञापन देते हुए बस्तर के जनता के संवेदनशील मुद्दे पर ध्यानाकर्षित कराया गया।लेकिन लगातार पत्राचार करने के वावजूद भी अबतक आम आदमी पार्टी द्वारा दिये गए किसी भी ज्ञापन पर कार्यवाही नही किया गया।अतः जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और खुद कलेक्टर रजत बंसल जी को उनकी जिम्मेदारी का बोध कराने पुनः आम आदमी पार्टी द्वारा दिये गए ज्ञापन पर ध्यानाकर्षित करने हेतु 16 सूत्रीय मांग के साथ कलेक्टर का घेराव करने जा रही थी जिसे भारी पुलिस बल के दम पर रोका गया जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने गोलबाजार में ही  रजत बंसल वापस जाओ के नारे लगाते हुए रोड जाम किया।

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि माननीय कलेक्टर बस्तर रजत बंसल जी को जनहित के मुद्दे पर कोई सरोकार नही है ।सत्तापक्ष के जी हुजूरी में सभी आला अधिकारी  इस तरह लगे हुए हैं कि जनता के पैसे पर वेतन पाने वाले अधिकारी सिर्फ और सिर्फ सत्ता पक्ष के हक में बात करते हैं और जनता के काम को नजर अंदाज करते आये हैं ।आज आम आदमी पार्टी की एक राज्य में सरकार है ,राज्य सभा सांसद, लोक सभा सांसद जनप्रतिनिधि पूरे भारत भर में है फिर भी उस पार्टी के ज्ञापन शिकायत को हल्के में लेते हुए कार्यवाही नही करना एक सक्षम अधिकारी की कार्यशैली, नियत और जिम्मेदारी पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।आज हमारी मांगो को नजरअंदाज किया जा रहा है तो आम जन जो न्याय की गुहार लगाते है क्या उनकी समस्या का समाधान होता होगा।

रजत बंसल जी और सभी विभागों को उक्त मांगो पर पुनः ध्यानाकर्षित किया जा रहा है अगर 15 दिवस में किसी भी तरह की सकारात्मक कार्यवाही होते नही दिखाई देने के स्तिथि में आम आदमी पार्टी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर जाने बाध्य होगी।

उक्त मांगो को लेकर पुनः ध्यानाकर्षित किया गया :-

1. कांग्रेस भवन विस्तारीकरण के नाम पर विवेकानंद उद्यान भूमि पर अवैध क़ब्ज़ा करने के मामले पर शिक़ायत उपरांत अब तक आपने कार्यवाही क्यों नही किया ?

2. चिकित्सा महाविद्यालय/अस्पताल जगदलपुर में कार्यरत सफाई व्यवस्था के लिए 'कॉल मी सर्विस' नामक नियोक्ता द्वारा सफाई कर्मचारियो की वेतन विसंगति और एक दिन के छुट्टी के प्रावधान की मांग पर अबतक क्या कार्यवाही हुई ?

3. आईएपी योजना के तहत निःशुल्क नर्सिंग प्रशिक्षित युवाओं का शुल्क उनके अकाउंट में ट्रांसफर अबतक क्यों नही किया गया ?

4. आदिवासी बालिकाओं पर अत्याचार व अवैध उगाही करने
वाली छात्रावास अधीक्षिका पर कार्यवाही अब तक क्यों नही की गई ?

5. बस्तर ज़िले के सभी सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों के विरुद्ध स्थाई भर्ती निकाल कर विभागीय सेटअप को पूर्ण कब करेंगे ?

6. पशु चिकित्सा अस्पताल की अव्यवस्थाओं और रिक्त पदों को भरने कार्यवाही क्यों नही कर रहें है ?

7. बस्तर ज़िले में संचालित सरकारी 
अस्पतालों में रिक्त पदों के विरुद्ध स्थाई भर्ती निकाल कर चिकित्सा सेटअप को पूर्ण कब करेंगे ?

8. नगर पालिक निगम जगदलपुर अंतर्गत सफ़ाई व्यवस्था संभालने वाली सफाई दीदियों और वाहन चालकों के लिए श्रम कानून अनुसार न्यूनतम वेतन लागू कब करवाएंगे ?

9. डीएमएफ के तहत सेवा दे रहें चिकित्सा कर्मचारियों को स्थाई करते हुए मूल पदों पर पदस्थापना कब देंगे ?

10. समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों सहित प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में पृथक महिला शौचालय की सुविधा कब तक देंगे ?

11. बस्तर ज़िला के प्रत्येक विकासखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वस्छ भारत मिशन योजना तहत शौचालयों का कार्य अधूरा है, जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही कब करेंगे ?

12. कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा बस्तर के युवाओं से भर्ती के नाम पर ली जा रही शुल्क वापस करते हुए शुल्क लेने की परंपरा समाप्त की जावे। चयन जब प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर नही हो रही तब शुल्क किस बात के लिए लिया जा रहा है ?

13. गोलबाजार में नए व्यवसायिक भवनों के निर्माण कार्य आरम्भ करने से पूर्व व्यापारियों को जिस आधार पर दुकान आबंटन किए जाएंगे और अन्य विषयों पर पारदर्शिता कब लाई जाएगी ?

14. महारानी अस्पताल में डॉक्टरो व अन्य चिकित्सा स्टाफ़ के लापरवाही के कारण युवक के पैर काटने वाली घटना पर मुआवज़ा देने के साथ दोषियों को बर्खास्त करने व सज़ा देने की कार्यवाही कब करेंगे ?

15. नगर में निवास करने वाले लोगों को रेलवे की जमीन पर अवैध क़ब्ज़ा बताकर बेघर करने से पहले प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भूमि आबंटन करते हुए मकान बनाने के लिए सहायता कब देंगे ?

16. बस्तर में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए पुलिस पब्लिक स्कूल की स्थापना किया जावे। पुलिस परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जावे साथ ही बस्तर में सेवा दे रहे पुलिस कर्मचारियों को विशेष भत्ता दिया जावे।


आम आदमी पार्टी के इस प्रर्दशन में जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष  पांडेय,अल्पसंख्यक प्रकोष्ट समीर खान,जिला उपाध्यक्ष दंतिराम पोयम,सोशल मीडिया अध्यक्ष साउथ ज़ोन रमा शंकर पांडे,जिला महिला अध्यक्ष आरती पटनायक,जगदलपुर अध्यक्ष शुभम सिंह,जिला व्यापार प्रकोष्ट अध्यक्ष नवनीत सराठे, महिला अध्यक्ष जगदलपुर फूलमती कुड़ियाम,मोहसिन खान,संतोष विश्वकर्मा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।