CG BEMETARA:बीजा नारी सक्ति महिला स्व सहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे छोटे बच्चों को गुड़ चना वितरण किये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा (देवरबीजा):छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुपोषण मुक्ति की पहल पर राज्य में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर 2019 से शुरू हुए प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के साथ विभिन्न योजनाओं के एकीकृत प्लान और समन्वित प्रयास से बच्चों में कुपोषण दूर करने में बड़ी सफलता मिली है और मिल रही है
बता दे की बीजा नारी सक्ति महिला स्व.सहायता समूहों द्वारा बीजा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण अभियान के तहत दोनों केंद्रों के छोटे छोटे बच्चों को गुड़ और फुटे चना वितरण किया गया एवं गर्भवती माताओ को लड्डु दिया गया
इस अवसर पर उपस्थित नारी सक्ति महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शकिला खान,सचिव मालती सदस्य गण डरानिया निर्मलकर,लता देवी, सफीना बेगम, अनिमा साहु,एमिन बाई,अकीलून बी,मथूरा शर्मा, गिरजारानी,रानी पटेल, कमरून बी,एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे