बेलरगांव में डॉक्टर एस. के. नाग एवं फार्मेसिस्ट आरसी मेरिशा का इतिहासिक विदाई दिया गया

बेलरगांव में डॉक्टर एस. के. नाग एवं फार्मेसिस्ट आरसी मेरिशा का इतिहासिक विदाई दिया गया

राष्ट्रीय गौरव ग्राम पंचायत बेलगांव में सेवानिवृत्त हुए डॉक्टर सम्माननीय एस.के.नाग जी एवं फार्मेसिस्ट आरसी मेरिशा जी का विदाई कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से उनके निवास से पूरे बस स्टैंड से नर्तक दल द्वारा गाजे बाजे के साथ ग्राम पंचायत बेलरगांव के सभा हाल में गांव वासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच श्री उमेंद्र दीवान जी, कृषि ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्री शशि भूषण भारती जी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ प्रजापति जी, कृषि ग्राम विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अमर सिंह पटेल जी ,यशाकरण पटेल,श्री चमरू राम साहू जी ,श्री अमृत लाल देवांगन जी ,श्री लोमायंच देवांगन जी ,प्रताप प्रजापति जी खीरभान पवार ,उमेश साहू , विरेंद्र प्रजापति ,सुरेश कोराम , गिरधारी लाल देवांगन, भुवन दास मानिकपुरी ,हरीनाथ पटेल, प्रदीप साहू ,रामसत्तू साहू ,नंदलाल साहू ,पटवारी नीता ध्रुव,एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उप सरपंच श्री पुखराज कश्यप, भूतपूर्व उपसरपंच श्री सुरेश कुमार प्रजापति ,ग्राम पंचायत के सचिव श्री भोलाराम साहू, श्रीमती बिंदा शर्मा, श्रीमती उमेश्वरी पटेल, श्रीमती सीमा बाई देवांगन, ईश्वर यादव , केशव साहू ,जग्गू राम सोरी, भोज राम को राम, उमेश मरकाम, वीरेंद्र प्रजापति, श्री शत्रुघ्न लाल साहू, टिकेश्वर ठाकुर ,भक्त प्रहलाद यादव ,बिसाहू सलाम, नारद साहू ,मोरध्वज सेन, जय लाल प्रजापति , रमलू ठाकुर रमलू ठाकुर,रायसिंह एवं गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भव्य रुप से सम्माननीय डॉक्टर के घर तक जाकर विदाई दिए जो क्षेत्र के विदाई कार्यक्रम के इतिहास में यह पहला चरण है जिसमें विदाई होने के बाद भी डॉक्टर एस के नाग को ग्राम बेलर गांव वासियों ने आगे भी बेलर गांव में स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा देने की मांग की गई