नगरी ब्लॉक के बिरगुडी से बेलर मार्ग में पुल के पास अनियंत्रित हुई बाइक..बाइक सवार की मौके पर ही मौत...!

नगरी ब्लॉक के बिरगुडी से बेलर मार्ग में पुल के पास अनियंत्रित हुई बाइक..बाइक सवार की मौके पर ही मौत...!

नगरी -

नगरी बिरगुडी से बेलर मार्ग में पुल के पास अनियंत्रित हुई बाइक एक व्यक्ति की मौत...आज 20 जून  को  शाम 6:30 बजे बिरगुडी बेलर मार्ग में पुल के पास अनियंत्रित हुई बाइक सवार की मौके में ही मौत हो गई बाइक सवार संतोष कुमार मरकाम पिता चेतन मरकाम,भुमका निवासी वन विभाग में पदस्थ अपनी नई गाड़ी अपाचे से बसपानी के बेरिया से ड्यूटी करके वापस अपने घर की ओर आ रहा था बाइक  स्पीड होने के चलते अनियंत्रित हो खाई के नीचे गिरने से मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं आसपास के लोग पहुंच गए व्यक्ति के पास पहुंचकर देखे तो उसकी मौत हो चुकी थी इसकी सूचना सिहावा हुआ पुलिस को दे दी गई है