मढ़ाई मेला के लिये एक- एक लाख की राशि का चेक सौपा

मढ़ाई मेला के लिये एक- एक लाख की राशि का चेक सौपा
मढ़ाई मेला के लिये एक- एक लाख की राशि का चेक सौपा
मढ़ाई मेला के लिये एक- एक लाख की राशि का चेक सौपा
 
जगदलपुर। बुधवार को जगदलपुर ब्लॉक के चोकावाडा मे मेला मढ़ाई एवं खेलकूद के लिये एन एम डी सी सी एस आर मद से प्राप्त 1-1लाख रूपये का चेक सरपंच सचिव को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन तथा छग राज्य मत्स्य कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एमआर निषाद ने सौंपा।
 
इस दौरान सरपंच बैद्यनाथ नाग, उप सरपंच डमरू समेत, सचिव भगत सेठिया, विनोद कुकड़े, विजय सिंह समेत अन्य जन मौजूद थे।