आडावल मे विभिन्न पंचायत एवं वार्ड के महिला दीदी के बिच पहुँच मिशन एक मौका केजरीवाल को,के तहत हुई बैठक संपन्न - नरेन्द्र भवानी




आडावल मे विभिन्न पंचायत एवं वार्ड के महिला दीदी के बिच पहुँच मिशन एक मौका केजरीवाल को,के तहत हुई बैठक संपन्न - नरेन्द्र भवानी
मिशन एक मौका केजरीवल को,सफल बनाने के तहत बैठक मे महिला दीदीयों का बढ़ाया उत्साह भरा जोश - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने बताया की जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत लगातार मिशन एक मौका केजरीवाल को की बात को लेकर गांव मे वार्डो मे बैठक कर सभाओ मे जाकर बड़े बदलाव की बात रखकर दिल्ली पंजाब मॉडल के काम के दम पर एक मौका केजरीवाल को का बात को रखकर लोगो से समर्थन जुटा रहे जहां बड़ी संख्या मे साथ समर्थन भी मिल रहा है !
इसी तारत्यम मे आडावल मे अलग अलग पंचायत व वार्ड से आये महिला दीदीयों का हुवा बैठक जहां पहुंच दीदीओ के बिच राजनीति मे बड़े बदलाव की बात कहकर स्वास्थ, शिक्षा, इलाज, रोजगार, सडक, बिजली, पानी अच्छे सरकार हेतु हम सबको मिलकर यह कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंककर बदलाव लाने की है जरूरत क्या करेंगे ऐसे सरकार को जो लोगो की संवेधानिक हक अधिकारो का संरक्षण तक नहीं कर पा रही है ! विकास के नाम पर जनता को मुर्ख बना रही है और वही बड़े बड़े भ्रष्टाचार सामने आने पर भी मुख्य विपक्ष दल शांत दिख रही है इसी से समझ मे आता है की कैसे कांग्रेस और भाजपा मिलकर एक दूसरे का साथ देती है और जनता को मुर्ख समझती है !
वही भवानी ने महिला दीदीओ से कहा की अब बस बहुत हुवा अब हम सबको उठकर हक अधिकार की इस बदलाव के लड़ाई मे बड़चढ़ के हिस्सा लेकर एक मौका केजरीवाल को दिलाना है क्युकी खराब सरकारे इसी लिए आती है क्युकी अच्छे लोग शांत और चुप बैठे रहते है जिसके चलते जुल्म सहते रहना पड़ता है इसी लिए हम सब अच्छे लोगो को अब इस बदलाव की लड़ाई लड़नी है और लोगो को जोड़ते जाना है केजरीवाल जी का पंजाब दिल्ली मॉडल जन जन तक पहुंचा कर यह बताना है की यह सब काम अगर दिल्ली पंजाब मे हो सकती है तो छत्तीसगढ़ मे भी हो सकती है बस एक मौका केजरीवाल को !