खबर का हुआ असर :कोरोना वैक्सीन से भरे बॉक्स फेकने और ड्यूटी को लेकर झगड़ने वाले ए.एन.एम एव स्टाफ नर्स को नोटिस जारी



2 दिन में मांगा जवाब , नवागढ़ BMO डॉ बूधेश्वर वर्मा ने जारी किया नोटिस
बेमेतरा: विगत 19 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के अंतर्गत आने वाले टेमरी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ए.एन.एम दिलेश्वरी जोशी एव स्टाफ नर्स हेमलता गायकवाड़ दोनो कर्मचारी की लापरवाही की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था , जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस
बता दे कि नवागढ़ बीएमओ डा.बुधेश्वर वर्मा द्वारा दोनों स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है
साथ आपसी मतभेद के कारण कोविड वैक्सीन वायल फर्श पर फेकी गयी थी तथा आपसी मतभेद के कारण कोविड वैक्सीन के हितग्राहियो को लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ा दोपहर तक भी कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ नही किया गया था जो कि जो आपके कार्य के प्रति घोर लापरवाही को को दर्शाता है जिससे विभाग को शर्मसार होना पड़ा वर्तमान में ज्ञात होगा कि कोविड वैक्सीन जीवनदायक के रुप में अहम भूमिका निभा रहा है जिसकी उपलब्धता बहुत ही किमती है ।
अतः आपके द्वारा किया गया कृत्य के विरुद्ध हेमलता गायकवाड़, दिलेश्वरी जोशी दोनो को 2 दिवस के भीतर स्वंय उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने कि स्थिति में आपके विरुध्द कठोर व अनुशासनात्मक कार्यवाही कि जायेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपके स्वयं कि होगी
====
Nayabharat.live bemetara:7000885784