आप पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी बतौर मुख्य अथिति पहुंचे क्रिसमस आनंद महोत्सव कुम्हारपारा मे दिए बड़ा दिन की बधाई

आप पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी बतौर मुख्य अथिति पहुंचे क्रिसमस आनंद महोत्सव कुम्हारपारा मे दिए बड़ा दिन की बधाई
आप पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी बतौर मुख्य अथिति पहुंचे क्रिसमस आनंद महोत्सव कुम्हारपारा मे दिए बड़ा दिन की बधाई

आप पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी बतौर मुख्य अथिति पहुंचे क्रिसमस आनंद महोत्सव कुम्हारपारा मे दिए बड़ा दिन की बधाई

जगदलपुर / बस्तर :- जानकारी देते हुवे आम आदमी पार्टी जगदलपुर ब्लाक बी के प्रभारी श्री शिवा स्वर्णकार ने बताया की कुम्हारपारा कोसा सेंटर के पीछे आयोजित क्रिसमस आनंद महोत्सव मे बतौर मुख्य अथिति आप पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी अपने साथियों संग पहुँच मसीही समाज के सदस्यों को क्रिसमस व बड़ा दिन का बधाई देते हुवे कहा की ना केवल बस्तर बल्कि पुरे विश्व मे मसीही समाज के लोग स्वास्थ व शिक्षा के क्षेत्र में  अपना बहुमूल्य योगदान दिया है जिसके लिए मसीही समाज बधाई के पात्र है ! अब समय आ गया है की यही नेक काम सरकार भी करें पुरे ईमानदारी के साथ श्रेष्ठ बस्तर बनाने के लिए हमें भी एक साथ होकर बदलाव की ओर आगे बढ़ना है और शिक्षा स्वास्थ्य की ओर काम करने वाले पार्टी का साथ देना है !

वही भवानी ने कहा की बस्तर मे जिस प्रकार से मसीही समाज के लोगो पर अत्याचार हो रहा है वह ठीक नहीं और हर संभव प्रयास हमारा रहता है की हर वर्ग के लिए जिस पर अत्याचार हो हम उसके साथ खड़े है हर प्रकार की लड़ाई लड़ न्याय दिलाने का काम भी करते है सब एक रहे मजबूत रहे कह किसी भी प्रकार की मुलभुत समस्या का निवारण हेतु आप हमें बताये हम है साथ कह कार्यक्रम संपन्न किया गया !